दूल्हे की कार 30 फीट नीचे नदी में गिरी, कांच फोड़कर सभी को सुरक्षित बचा लिया

चिड़ियावासा। सोमवार तड़के 5 बजे उदयपुर मुख्य मार्ग पर एक कार संतुलन खोकर 30 फीट ऊंचे पुल से नदी में जा गिरी। हादसे में दूल्हे बड़वास निवासी दूल्हा निरंजन सिंह पुत्र महिपाल सिंह और उनके साथी झोमट बड़वानी अलीराजपुर निवासी ऋतुराजसिंह सोलंकी, बड़वास निवासी रणवीर सिंह और शराफत घायल हो गए।
बाद में सभी पांच लोग घायलों को एंबलुेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान स्थानीय लेम्प्स व्यवस्थापक परीक्षित सिंह झाला ने दिलेरी दिखाते हुए नदी में कूदकर कार के कांच फोड़े और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल जाच बचाई। दरअसल, मध्य प्रदेश के बड़वास (ओकारेश्वर) निवासी महीपाल सिंह राजपूत के बेटे निरंजनसिंह की उदयपुर के झाडोल में बारात जा रही थी। दूल्हा निरंजन अपने साथियों के साथ कार में सवार था। आगे-आगे बारातियों से भरी बस, जीप और अन्य वाहन थे। चिड़ियावासा पुल पर पहुंचने पर अचानक सामने से दो अज्ञात वाहन तेज गति से सामने आ गए, जिससे दूल्हे की कार का संतुलन बिगड़ गया और चालक नियंत्रण कर पाता इससे पहले संकरे पुल पर विकट मोड की वजह से नदी में जा गिरी। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी लेंपस व्यवस्थापक परीक्षितसिंह झाला पहुंचे और नदी में कूद गए और कार का कांट फोड़कर बारी-बारी से सभी घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद दूल्हे की कार के आगे चल रही बारातियों की बस और वाहनों को सूचना देकर रुकवाया गया।
थोड़ी ही देर में एंबुलेंस भी पहुंच गई, जिसकी मदद से भी को अस्पताल ले जाया गया। उजाला होते ही कार को निकलना पड़ा।दुल्हन को चढ़ाने की ज्वेलरी और कपड़े, दूल्हे के कपड़े औ महत्वपूर्ण सारा सामान व नगदी सब कार में था। जिस पर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया, जिसमें सभी सामान सुरक्षित मिल गया। प्राथमिक उपचार के बाद सुबह 9:30 बजे बारात उदयपुर के लिए रवाना हुई। 2 नवंबर को भी नदी में कार गिरने से सलूंबर और साबला के दो दास्तों की मौत हो गई थी। जबकि बीते पांच सालों में इस पुल पर विकट मोड की वजह से दर्जनों हादसे हो चुके हैं।
यहां विकट मोड़ है लेकिन न तो सुरक्षा दीवार है और नहीं टूट चुकी रेलिंग ठीक कराई जा रही है। हालाकि पास में नया पुल का निर्माण हो रहा है। लेकिन फिलहाल उसे पूरा होने समय लगेगा। तब तक हादसों को रोकने के लिए उचित सुरक्षा बंदोबस्त की जरूरत है। ज्यादातर हादसे रात में हो रहे है ऐसे मंे पुल पर हाई मास्ट लाइट या रोडलाइट की सख्त जरूरत है। सदर थानाधिकारी बुधाराम विश्नोई ने बताया कि पुल पर आए दिन हादसे हो रहे है।
