Home News Business

सीवरेज का टैंक टूटा, रोड पर बह रहा पानी, सुनवाई नहीं

Banswara
सीवरेज का टैंक टूटा, रोड पर बह रहा पानी, सुनवाई नहीं
@HelloBanswara - Banswara -

    बांसवाड़ा| वार्ड-20 में बने सीवरेज का टैंक टूट गया है। जिसके चलते सीवरेज का पानी रोड पर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। सीवरेज का पानी आने से आने-जाने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि फोन के माध्यम से भी पार्षद और सभापति को अवगत करा दिया है। इस दौरान जिनेंद्र कुमार मेहता, असगर अली, दीपक राठौड़ सहित लोग शामिल रहे।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×