वार्ड सभाओं में होगा पीएम आवास योजना की पात्रता का चयन

बांसवाड़ा| प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों का चयन व सत्यापन की कार्यवाही वार्ड सभाओं के माध्यम से होगी। अब वार्ड सभा की स्पष्ट संस्तुति के बाद ही ग्राम सभा से अनुमोदन होगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने सभी कलेक्टर, बीडीओ और सीईओ निर्देश दिए हैं।
