Home News Business

राजस्थान ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव तारीख 2020 योग्यता नियम व शर्तें

Banswara
राजस्थान ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव तारीख 2020 योग्यता नियम व शर्तें
@HelloBanswara - Banswara -

RAJASTHAN PANCHAYAT ELECTION DATE 2020 

राजस्थान में जल्द ही वर्तमान पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है | इसके बाद नई पंचायतों का गठन किया जाएगा और इसके लिए ( राजस्थान चुनाव आयोग ) Rajasthan Election Commission ने तैयारिया शुरू कर दी है | 

Rajasthan Sarpanch Chunav 2020 राजस्थान सरपंच चुनाव

राजस्थान में होने वाले पंचायत चुनाव 2020 की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (जिला कलेक्टर्स) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए | पंचायत चुनाव अन्य चुनावों के मुकाबले अधिक चुनौतीपूर्ण होते हैं | इनमें लोगों की दिलचस्पी भी ज्यादा होती है | राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव वर्ष 2020 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है | अधिकारिक आदेशानुसार पंचायत चुनाव ( राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 ) जनवरी महीने में संपन्न कराए जावेंगे | राजस्थान निर्वाचन आयोग ने Rajasthan Sarpanch Chunav 2020 से सम्बंधित आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं | इसमें आप राजस्थान सरपंच चुनाव तारीख राजस्थान सपंच चुनाव के लिए योग्यता राजस्थान पंचायती राज / ग्राम पंचायत चुनाव के नियम व शर्ते आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है | राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 / राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 से जुड़े विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है |

 

प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी 2020 को होगा |

राजस्थान में प्रथम चरण का सरपंच चुनाव 17 जनवरी 2020 को होगा | इसकी लोक सूचना 7 जनवरी को जारी की जायेगी | सरपंच के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन 8 जनवरी को 10.30 से 4.30 बजे तक भर सकते है | इसके अलावा उम्मीदवार 9 जनवरी को अपना नाम वापस भी ले सकते है | सरपंच के पहले चरण में 3691 पंचायतों में सरपंच चुनने के लिए वोट डाले जायेंगे |

दूसरे चरण का मतदान 22 जनवरी 2020 को होगा |

दूसरे चरण का मतदान 22 जनवरी 2020 को होगा | दूसरे चरण के लिए लोक अधिसूचना 11 जनवरी को जारी होगी | चुनाव के लिए नामांकन भरने का काम 13 जनवरी को सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक किया जायेगा | उम्मीदवार की नामांकन जांच 14 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक होगी और वो इस समय अपना नाम वापस भी ले सकते है। इसके बाद 22 जनवरी को मतदान और शाम को मतगणना होगी |

तीसरे चरण का मतदान 29 जनवरी 2020 को होगा |

तीसरे चरण का मतदान 29 जनवरी 2020 को होगा | तीसरे चरण के लिए लोक अधिसूचना 18 जनवरी को जारी होगी। उम्मीदवार के नामांकन भरने का काम 20 जनवरी 10.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा इसके अलावा अगेले दिन 21 जनवरी को नामांकन जांच होगा तथा नाम वापसी की प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी | सरपंच चुनने के लिए वोट 29 जनवरी 2020 को डाले जायेंगे व् इस दिन शाम को मतगणना होगी |

 

राजस्थान पंचायत चुनाव में ध्यान देने योग्य बिंदु |

सरपंच चुनावों की तारीख की घोषणा के साथ ही चुनाव में खर्चा करने की लिमिट भी जारी कर दी है | जैसे जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए ड़ेढ लाख रुपए तक खर्च कर सकते है | पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए 75 हजार रुपए और सरपंच के लिए 50 हजार रुपए आप खर्चा कर सकते है |

इसके अलवा जैसे विधानसभा व लोकसभा में होता था वैसा ही अब पंचायती राज चुनाव में भी प्रत्याशियों को अपराध, जायदाद, देनदारियों सहित अन्य तरह का ब्यौरा देना होगा। जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और सरपंच का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को नामांकन में 12 बिंदुओं में सभी तरह की जानकारी देनी जरूरी होगी। नही तो आपका फॉर्म रद्द किया जा सकता है |

उम्मीदवार को नामांकन में अपने नाम, पते के अलावा मतदाता सूची का क्रमांक संपर्क नंबर खुद पति एवं पत्नी और बच्चों की आयकर रिटर्न की जानकारी | आपराधिक केस दर्ज होने, न्यायालय में लंबित होने या फिर दोष सिद्ध होने या नहीं होने चल व अचल संपत्ति वित्तीय देनदारियां पेशा आय के स्रोत, पंचायती राज संस्थाओं की तरफ देनदारियां व शैक्षिक योग्यता की जानकारी देनी होगी।

राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 / प्रधान चुनाव / जिला परिषद् / पंचायत समिति सदस्य / पंच चुनाव :चुनाव में वार्ड पंच व सरपंच पदों की आरक्षण प्रक्रिया के तहत आरक्षण लॉटरी निकाली जानी शुरू हो चुकी है | आप अपने ग्राम पंचायत के कार्यालय / तहसील के एसडीऍम SDM [ तहसीलदार ] के कार्यालय में जाकर अपनी Category Wise [ SC ST OBC General ] की लॉटरी लिस्ट देख सकते है | इससे यह पता लगेगा की आपकी ग्राम पंचायत से किस वर्ग का सरपंच बनेगा | लॉटरी की लिस्ट आप सबसे निचे दी गयी टेबल में भी देख सकते है |

Rajasthan Panchayat Chunav List 2020 कुल 204 पंचायतों और 9 पंचायत समितियों का पुनर्गठन रद्‌द हुआ : राजस्थान पंचायत चुनाव की ताजा खबर के अनुसार राजस्थान में नयी बनी 204 पंचायतों और 9 पंचायत समितियों का पुनर्गठन रद्‌द कर दिया गया है | राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार पुनर्गठन के सभी नोटिस जो 15 16 नवम्बर के बाद जारी हुए है, मतलब 17 नवम्बर व् इसके बाद के सभी नोटिस रद्द माने जायेंगे | इनसे जो फैसले प्रभावित होंगे वो है 17 नवम्बर व 12 दिसम्बर को जारी नोटिस होंगे | इसमें 17 नवम्बर को 178 ग्राम पंचायत और 6 पंचायत समितियों की घोषणा हुयी थे उनका गठन रद्द हो गया है इसके साथ ही  12 दिसम्बर की जारी नोटिस के अनुसार झुंझुनूं व नागौर में 26 ग्राम पंचायतों व 3 पंचायत समितियों के लिए नोटिस जारी हुआ था जिसका गठन अब रद्द समझा जायेगा | इन सभी की पीडीऍफ़ फाइल निचे लिंक में दी गयी है |

Latest News of Rajasthan Panchayat Chunav 2020 : राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में बनी मंत्रीमंडलीय उपसमिति में 48 नई पंचायत समितिया और 1264 नई ग्राम पंचायतो के गठन की मंजूरी दे दी गई है | इसके बाद एक बार फिर से संसोधन हुआ और 178 नयी ग्राम पंचायत और 6 नयी पंचायत समितियां बनाई गयी है | तो अब कुल नयी 1442 ग्राम पंचायत और 54 नयी पंचायत समितियां बन गयी है | इनका गठन राजस्थान पंचायती राज चुनाव से पहले कर दिया जावेगा | और राजस्थान सरपंच / ग्राम समिति के चुनाव जनवरी माह में करवाए  जायेंगे| 

राजस्थान पंचायती विभाग जिले पंचायत समितियाँ कुल ग्राम पंचायतों की संख्या

विभाग पंचायती राज विभागराजस्थान
राजस्थान में कुल जिले33 जिले
राजस्थान में कुल पंचायत समितियाँ343+ [ लगभग ] पंचायत समितियाँ
 
राजस्थान में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या11,140 [ लगभग ] ग्राम पंचायत
 
राजस्थान पंचायती राज विभाग ऑफिसियल वेबसाइटrajpanchayat rajasthan gov in

 

Rajasthan Sarpanch Chunav Date 2020 : राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में पंचायत चुनाव के लिए कार्यक्रम अर्थात राजस्थान सरपंच चुनाव डेट घोषित कर दिया है | आगामी जनवरी-फरवरी महीने में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे | इसके लिए निर्वाचन आयोग ने अधिकारिक घोषणा कर दी है | सरकारी आदेशानुसार राजस्थान ग्राम पंचायत चुनाव Rajasthan me Sarpanch Chunav 2020 जनवरी / फरवरी महीने में होंगे | पंचायत चुनाव से पूर्व जो अधिकारी गत तीन वर्षों से अपने गृह जिले में पदस्थापित हैं वे 15 नवंबर के बाद अपने पद पर नहीं रह पाएंगे और उनके तबादले किये जाएंगे | राजस्थान पंचायती राज / पंचायत समिति चुनाव की मतदाता सूचि तैयार करने के लिए सभी अधिकारियों, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि को लगाया गया है व इनका तबादला पंचायत चुनाव 2020 की मतदाता सूची का कार्य आरंभ होने से समाप्त होने तक चुनाव आयोग की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा |

Rajasthan Sarpanch Election Date Schedule 2020

चुनाव चरणपंच और सरपंच चुनाव तारीख
प्रथम चरण17 जनवरी 2020
द्वितीय चरण22 जनवरी 2020
तृतीय चरण29 जनवरी 2020

विभागीय आदेशानुसार प्रदेश में सरपंचो के लिए चुनाव सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे व 7 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जायेगा |

Rajasthan Panchayat Election Date 2020 News

राजस्थान सरपंच चुनाव में कोन कितना रुपया खर्च कर पायेगा और किस किस चीजों की क्या क्या सीमा रखी गयी है | आप यंहा पर आराम से पढ़ सकते है और देख सकते है |

Education Qualification/Yogayta of Rajasthan Sarpanch Election 2020 :

 राजस्थान सरकार ने हाल ही में शैक्षणिक योग्यता के प्रावधान में संशोधन कर चुनाव लडऩे के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिर्वायता को खत्म कर दिया | अब आगामी राजस्थान सरपंच चुनाव में अनपढ़ जनप्रतिनिधि भी चुनाव लड़ सकेंगे [ सरपंच चुनाव के लिए कोई पढाई लिखाई की जरूरत नही आप अनपढ़ भी चुनाव लड़ सकते है | गत पंचायती राज चुनावो पर नजर डाले तो सरपंचों के लिए 8वीं पास, अनुसूचित जाति के लिए 5वीं पास और जिला परिषद सदस्यों के लिए 10वीं की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य की गई | लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता को समाप्त कर सभी जनप्रतिनिधि ( शिक्षित या अशिक्षित ) को भी चुनाव लड़ने का मौका दिया है |

राजस्थान सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए विभाग ने कोई अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं की है अब कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है | पर कम से कम वह 21 साल का होना चाहिये और भारत का नागरिक होना चाहिये | जिस पंचायत से चुनाव लड़ रह है , वंहा की वोटर लिस्ट में उसका नाम होना चाहिये |

सरपंच बनने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2020 सरपंच चुनाव फॉर्म भरने के लिए इन दस्तावेजो का होना बेहद जरुरी है जो इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • अदेय प्रमाण पत्र (एनओसी)
  • जमानत राशि
  • सांख्यिकीय सूचना प्रपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • शौचालय संबंधी शपथ पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Rajasthan New Gram Panchayat List 2020 राजस्थान नई ग्राम पंचायतो की सूचि

अजमेर26
अलवर66
बांसवाडा73
बारां10
बाड़मेर196
भरतपुर29
भीलवाडा12
बीकानेर61
बूंदी1
चित्तौडगढ8
चुरू41
दौसा37
धोलपुर17
डूंगरपुर61
श्रीगंगानगर4
हनुमानगढ़17
जयपुर52
जैसलमेर28
जालौर29
झालावाड2
झुंझुनूं13
जोधपुर160
करोली13
कोटा3
नागौर23
पली19
प्रतापगढ़72
राजसमन्द7
सवाई माधोपुर27
सीकर29
सिरोही6
टोंक6
उदयपुर100
झालावाड2
धौलपुर14
FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×