सीवरेज का घटिया काम, 10 दिन पहले बनाई सड़क पानी के रिसाव से धंस गई

मिनी बस का पहिया फंसा, लाेगाें ने मशक्कत कर निकाला बाहर
शहर में इन दिनों धड़ल्ले से सीवरेज का काम हाे रहा है, और जगह-जगह मनमर्जी से सड़कों की खुदाई की जा रही है। इस समस्या से लाेग ताे परेशान थे ही, लेकिन अब लाेग सीवरेज के काम में गड़बड़ी और घटिया सड़क निर्माण से भी परेशान हैं। आरयूआईडीपी द्वारा सीवरेज खुदाई के बाद बनाई जा रही सड़कों में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
इस कारण बनने के कुछ दिन बाद ही डामर उखड़ रहा है। ताजा मामला रविवार काे शहर के राजतालाब-कालिका माता मार्ग में सामने आया है। जहां सीवरेज खुदाई के बाद 10 दिन पहले ही डामर सड़क बनाई थी। जहां मिट्टी पर डामर पाेत दिया गया। एेसे में रविवार काे एक मिनी बस वहां से गुजरी ताे बस का टायर 1 से डेढ़ फीट अंदर धंस गया। एेसे में आसपास के लाेगाें ने काफी मशक्कत कर और धक्का मारकर बस के टायर काे बाहर निकाला और रवाना किया। क्षेत्र के लाेगाें का कहना है कि खुदाई के कारण पहले से ही सड़क पर पानी का जगह-जगह रिसाव हाे रहा था, लेकिन इसके बाद भी रिसाव ठीक किए बिना ही डामरीकरण कर दिया गया। एेसे में सड़क धंस रही है।
