Home News Business

खुले नाले, खाली प्लॉट में कचरे से लोग परेशान कई घरों में अभी तक सीवरेज का कनेक्शन नहीं

Banswara
खुले नाले, खाली प्लॉट में कचरे से लोग परेशान कई घरों में अभी तक सीवरेज का कनेक्शन नहीं
@HelloBanswara - Banswara -
  • रातीतलाई कॉलोनी जूझ रही है समस्याओं से लेकिन सुनने वाला कोई नहीं

शहर में रातीतलाई काॅलोनी में लोगों की समस्याएं जानी। कॉलोनी में सबसे बड़ी समस्या सीवरेज का कनेक्शन नहीं होना है। इसके अलावा खुला नाला भी बड़ी समस्या है। खाली प्लॉट पर कचरा जमा हुआ है। पेड़-पौधे और घास बढ़ने से हर दिन लोगों के घरों में सांप, बिच्छू पहुंच रहे हैं। जिसके चलते स्थानीय लोग परेशान है। बारिश के दिनों में हालत काफी खराब हो जाते हैं।

अभी तक हमारे सीवरेज का कनेक्शन भी नहीं हुआ है, सीवरेज की लाइन तो डाल दी है, लेकिन कई लोगों के कनेक्शन नहीं किया है। साथ ही घर के पीछे नाले खुला हुआ है, दिनभर बदबू आती रहती है। कुछ लोगों ने तो खुद के पैसे से ठीक करवाया है, बाकी अभी भी पड़ा हुआ। नाले पर कचरा भी लोग डाल रहे हैं। इस तरफ कोई सफाई भी नहीं कर रहे हैं।
-भूमिका नेमा, स्थानीय निवासी

शेयर करे

More news

Search
×