Home News Business

शहर की जीएनएम के अजमेर, सलूंबर और दाहोद के एटीएम से निकाले 1.13 लाख रुपए

Banswara
शहर की जीएनएम के अजमेर, सलूंबर और दाहोद के एटीएम से निकाले 1.13 लाख रुपए
@HelloBanswara - Banswara -

न्यू हाउसिंग बाेर्ड क्षेत्र में रहने वाली एक जीएनएम के खाते से साइबर ठगों ने अलग-अलग तीन ट्रांजेक्शन के जरिये कुल 1.13 लाख रुपए चुरा लिए। हैरानी की बात यह है कि नर्स बांसवाड़ा में ही है, लेकिन इस दाैरान उनके खाते से कैश विड्राॅल दाहाेद, सलूंबर अाैर अजमेर से किया गया। नर्स के माेबाइल पर जब उनके खाते में 682 रुपए ही शेष रहने का मैसेज अाया ताे तो बैंक जाकर पता किया। इस पर पता चला कि तीन ट्रांजेक्शन के जरिए रुपए निकाल लिए हैं।

पीड़िता काे शक है कि उनका एटीएम स्केन किया है। बाद में काेतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। छाेटी सरवन में स्टाफ नर्स पीड़िता काे किसी काे पैमेंट करना था। इसलिए अपने 14 वर्षीय बेटे अाैर 20 वर्षीय भांजे काे 22 अगस्त काे एटीएम से कैश विड्राेल करने भेजा। माेहन काॅलाेनी चाैराहे पर स्थित एटीएम से दाेनाें बालकाें ने 20 हजार कैश निकाला।

इसी दाैरान एक संदिग्ध युवक भी एटीएम में कैश विड्राॅल करने अाया था। अगले दिन बच्चाें ने प्रताप सर्किल स्थित एटीएम से 20 हजार अाैर 25 काे एक लाख विड्राॅल किया। 26 अगस्त काे नर्स के माेबाइल पर अाए मैसेज अाया कि उनके खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 1.13 लाख विड्राॅल किया है।

नर्स ने काेतवाली में दी रिपाेर्ट में भी संदेह जताया है कि माेहन काॅलाेनी चाैराहे पर स्थित एटीएम से जब उनका बेटा कैश विड्राॅल कर रहा था उसी वक्त एक संदिग्ध व्यक्ति एटीएम में खड़ा था जाे बेटे के विड्राॅल करने की प्रक्रिया काे ध्यान से देख रहा था। संदेह है कि बेटे के जाने के बाद उसने एटीएम के पिन नंबर या किसी अाैर तकनीक से स्केन करके बाद में विड्राॅल कर लिया।

शेयर करे

More news

Search
×