ऑफलाइन प्रक्रिया बंद, नया पोर्टल यू-डाइस प्लस तैयार: स्कूलों का डेटा अब यूडाइस प्लस पर मिलेगा अपडेट

अब स्कूलाें द्वारा स्वयं के स्तर पर एनआईसी नई दिल्ली के पाेर्टल पर डाटा अपलाेड करना हाेगा। इन सूचनाओं काे हर महीने अपडेट भी करना हाेगा। यह नवाचार इसलिए कि भारत सरकार के पास स्कूल की रियल टाइम जानकारी मिल सके। यह कार्य इसी सत्र से शुरू करना है। सभी स्कूलाें चाहे निजी हाे या सरकारी डाटा फीड कराने की जिम्मेदारी नाेडल प्रधानाचार्य की हाेगी। ग्रामीण क्षेत्र में पीईईओ और शहरी क्षेत्र में यूसीसीओ नाेडल हाेंगे।
आज से पीईईओ का प्रशिक्षण हाेगा शुरू
22 से 23 नवंबर तक पीईईओ और शहरी नाेडल अधिकारियाें का जिला स्तर पर ऑनलाइन पाेर्टल के संबंध में प्रशिक्षण हाेगा। 24 से 25 तक पीईईओ और नाेडलवार प्रधानाचार्याें का प्रशिक्षण हाेगा। 15 दिसंबर तक सीबीईओ द्वारा डाटा काे प्रमाणित करना हाेगा। 20 दिसंबर तक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और एमआईएस प्रभारी सभी डाटा काे फाइनल टच देकर प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलाेड करेंगे।
सरकार ने यह गाइडलाइन जारी की:
यू डाइस प्लस काे लेकर प्रदेश और केंद्र दाेनाें ही तरफ से गंभीरता बरती जा रही है। इसके लिए विशेष गाइडलाइन जारी कर दी गई है। डाटा कंप्यूटराइज्ड हाेने के बाद जिला ब्लाॅक, कलस्टर रिपाेर्ट कार्ड प्राप्त कर उन्हें जिला स्तरीय समिति यू डाइस डाटा सपाेर्ट ग्रुप के सामने रखनी हाेगी। इसके बाद उसका अनुमाेदन करना हाेगा। किसी भी स्कूल की जानकारी नहीं मिलने पर संबंधित संस्थाप्रधान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हाेगी।