Home News Business

एनएसयूआई ने पकाैड़े तलकर, पानी- पुड़ी बनाकर मनाया राष्ट्रीय बेराेजगार दिवस

Banswara
एनएसयूआई ने पकाैड़े तलकर, पानी- पुड़ी बनाकर मनाया राष्ट्रीय बेराेजगार दिवस
@HelloBanswara - Banswara -

पीएम मोदी के जन्मदिन पर विरोध प्रदर्शन

 

गाेविंद गुरु काॅलेज में गुरुवार काे एनएसयूअाई ने पीएम नरेंद्र माेदी के जन्मदिन काे राष्ट्रीय बेराेजगार दिवस के रूप में मनाकर विराेध प्रदर्शन किया। इस दाैरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पकाैड़े, चाय और पानी-पुड़ी बनाकर सभी काे खिलाकर विराेध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने बताया कि ऐसा करने के पीछे मंशा यही है कि प्रधानमंत्री जिन मुद्दाें काे लेकर पीएम बने थे उन पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतर

रहे है। उन्हाेंने सालाना 2 कराेड़ राेजगार देने का वादा किया था लेकिन 2 लाख राेजगार भी नहीं दे पाए। प्रदेश सचिव अरविंद डामोर ने कहा कि मोदी सरकार को युवाओं के भविष्य की बिल्कुल चिंता नहीं है। यह सरकार युवाओं के भविष्य को पूरी तरह अंधकार में डालने का काम कर रही है।

छात्र नेता परेश डिंडोर, आसिफ मुस्तफा, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष कांतिलाल निनामा, पार्षद स्नेहल जॉन, शाहरुख खान, गुरमीत चरपोटा, मुजम्मिल अहमद, छात्र संघ उपाध्यक्ष गंगाराम मीणा, निखिल मईड़ा, जितेंद्र डोडियार, प्रियंक खराड़ी, आफताब, अनिल डामोर, अमिताभ सहित अन्य कार्यकर्ता माैजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×