Home News Business

अब 40 हजार टीके राेज लगेंगे, सिर्फ 17 दिन में सभी 18+ काे लग जाएंगे

Banswara
अब 40 हजार टीके राेज लगेंगे, सिर्फ 17 दिन में सभी 18+ काे लग जाएंगे
@HelloBanswara - Banswara -

तीसरी लहर काे लेकर बांसवाड़ा सतर्क है। इलाज के संसाधन जुटाने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कर तीसरी लहर से लाेगाें काे बचाने की काेशिश की जा रही है। चिकित्सा विभाग का लक्ष्य है कि हर दिन 40 हजार लाेगाें का वैक्सीनेशन कराया जाए। यदि यह कारगर हाेता है ताे जिले में 18 प्लस, 45 प्लस और 60 प्लस के सभी लाेगाें काे 17 दिन में टीके लग जाएंगे। जिले में लक्ष्य 12 लाख 12 हजार 292 है। इसमें से अब तक 5 लाख 33 हजार 350 का टीकाकरण हाे चुका है। सीएमएचओ डाॅ. एचएल ताबियार बताते हैं टीकाकरण काे बढ़ाने के लिए दूसरा पैरामीटर ऑन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन का है। गांवाें में नेटवर्क और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में लाेगाें काे परेशानी है, इसलिए ऑन स्पाॅट की सुविधा दी जाएगी। जिस दिन स्टाॅक अधिक हाेगा उस दिन एएनएम की संख्या के मुताबिक सेंटर शुरू किए जाएंगे। जिस सीएचसी 5 एएनएम हैं ताे वहां 5 सेंटर शुरू हाेंगे।


बचाव के लिए अब हर ब्लाॅक पर ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, कंसन्ट्रेटर
तीसरी लहर काे देखते हुए ग्रामीण क्षेत्राें में सीएचसी पर भी वार्ड तैयार किए गए हैं। 8 ब्लाॅक स्तर की सीएचसी पर न्यूनतम 5 और अधिकतम 10 बेड के वार्ड तैयार हैं। सभी जगह ऑक्सीजन के प्लांट तैयार किए जा रहे हैं। हर ब्लाॅक सीएचसी पर 1-1 छाेटे वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 810 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 10, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें पर 5 और ग्राम पंचायत स्तर पर 2 कंसन्ट्रेटर दिए जाने हैं। गांवाें में इस तैयारी से मरीजाें का भार जिला अस्पताल पर कम पड़ेगा।

शेयर करे

More news

Search
×