Home News Business

नवसृजित 48 ग्राम पंचायतों काे मिलेंगे नए भवन, जिला परिषद ने जारी की राशि

Banswara
नवसृजित 48 ग्राम पंचायतों काे मिलेंगे नए भवन, जिला परिषद ने जारी की राशि
@HelloBanswara - Banswara -

पंचायत चुनावों से पहले बांसवाड़ा जिले में 74 नए ग्राम पंचायतें बनी थी

 

पंचायत राज विभाग ने बांसवाड़ा जिले की नवसृजित 74 में से 48 ग्राम पंचायतों काे नए भवन का तोहफा दिया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश मालव ने बताया कि जिला परिषद ने इन ग्राम पंचायतों काे भवन निर्माण के लिए प्रत्येक काे लगभग 45.74 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। एसीईओ राजकुमार सिंह शेखावत ने बताया कि सभी बीडीओ काे निर्देश दिए हैं कि इन सभी ग्राम पंचायतों के भवनाें के निर्माण कार्य तत्काल शुरू कर इसी साल कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। शेष बची नवसृजित ग्राम पंचायतों के भवन के लिए चिह्नित की गई भूमि चरागाह किस्म की है। उनके आवंटन के लिए राज्य सरकार काे लिखा है। वहां से भूमि आवंटन के बाद भवन निर्माण की राशि जारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिले में पंचायत चुनावों से पूर्व 74 नई ग्राम पंचायतों का सृजन हुआ था। भवन के अभाव में यह पंचायतें वर्तमान में अस्थायी रूप से

अन्य सरकारी भवनाें में चल रही थी। उनमें से 48 ग्राम पंचायतें एेसी थी, जिन्हें भवन के लिए भूमि आवंटित हाे चुकी थी। इनमें पंचायत समिति छाेटी सरवन क्षेत्र की 2, गढ़ी की 3, घाटाेल की 8, अरथूना की 3, गांगड़तलाई की 4, बागीदौरा की 5, आनंदपुरी की 5, कुशलगढ़ की 10, बांसवाड़ा की 3 व तलवाड़ा की 5 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

इन पंचायतों काे मिलेंगे नए भवन {छाेटी सरवन- डेरी व कालाखेत {गढ़ी - नवागांव, अगरपुरा व सामागढ़ा {घाटाेल- दौलतसिंह का गढ़ा, रघुनाथसिंह का गढ़ा, देलवाड़ा रावणा, डिंडाेरिया, दूकवाड़ा, ईसरवाला, कनपुरा, उदाजी का गड़ा {अरथूना- गोसाई का पारड़ा, घाणेवा, गामड़ी नारायण {गांगड़तलाई- सेेंडमाेटी, हडमत, खंूटीबीजिया, गणेशपुरा {बागीदाैरा- बड़लीपाड़ा, लालावाड़ा, खाेखरवा, जल्दा, सेवना {अानंदपुरी- ढ़नकू, सेरानगला, भवनापुरा, बाेरवानिया, पाटिया {कुशलगढ़- दराेबड़िया, अामलीपाड़ा, निश्नावट, देवदासाथ, भीमपुरा, टांडाबड़ला, बावड़ी निनामा, वरसाला, सराेना, भंवरदा {बांसवाड़ा- रामगढ़, पलासवानी, डाबरीमाल {तलवाड़ा- अरनिया, सागेता, भीलवन, भटवाड़ा, रघावा

शेयर करे

More news

Search
×