आंदोलन की चेतावनी: सीवरेज के लिए खाेदी सड़काें की मरम्मत नहीं की

दिवाली से पहले मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कलेक्टर अाैर सभापति की मौजूदगी में आरयूआईडीपी के अधिकारियों काे खाेदी सड़कें काे नई बनाने अाैर मरम्मत के लिए पाबंद किया था, लेकिन लीपापोती के ताैर शहर के भीतरी इलाकाें में कुछ सड़काें पर ही डामरीकरण किया गया। जबकि शहर की दूसरी काॅलाेनियाें में खुदाई के बाद मरम्मत के नाम पर खाेदा गया मलबा ही डालकर भराव भर दिया गया। इस समस्या काे लेकर उपनेता प्रतिपक्ष महावीर बाेहरा के नेतृत्व में साेमवार काे लाेग कलेक्टर के पास पहुंचे अाैर शिकायत की।
जिसमें बताया कि पाइपलाइन डालने के बाद नताे सड़क नई बनाई जा रही है अाैर नहीं मरम्मत कर रहे है। कई काॅलाेनियाें में डब्ल्यूबीएमएम किया है वहां सालभर से अधिक समय हाे गया, लेकिन सड़क निर्माण नहीं हुअा है। लाेगाें ने कहा कि समस्या लेकर आरयूआईडीपी के अधिकारी, ठेकेदार व नगर परिषद के अधिकारी के पास जाने पर इसे अनसुना कर देते हैं। लाेगाें ने खासतौर पर डूंगरपुर रोड से बाहुबली कॉलोनी में अाने वाली जर्जर सड़क काे लेकर नाराजगी जताई। जहां सालभर से भी ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी मरम्मत नहीं की गई है। लाेगाें ने चेतावनी दी कि अगर 3 दिन में उस सड़क पर काम शुरू नहीं किया तो रास्ता जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे। इधर, शहर की पाॅश काॅलाेनी खांदू काॅलाेनी में सड़क चाैड़ी कर नई बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने टैंडर कर वर्क अाॅर्डर भी जारी कर दिया है। लेकिन 5 महीनों से खुदी इस सड़क पर डामरीकरण नहीं किया गया है। इस मामले में विभागीय अधिकारियाें का तर्क है कि वह ताे काम शुरू करने के लिए तैयार है लेकिन लेकिन सीवरेज अाैर पेयजल लाइन का काम बाकि हाेने से काम शुरू नहीं हाे पा रहा। ठेकेदार ने सड़क चाैड़ी करने के लिए दाेनाें तरफ खुदाई कर डब्ल्यूबीएम ताे डाल दिया लेकिन अब वहां लाेग कचरा डाल रहे है।
श्टहर की टूटी सड़काें काे लेकर भाजपा नगर मंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इधर, भाजपा नगर मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विट्ठल सर्विसंग सेंटर से बाहुबली कॉलोनी जाने वाली खस्ताहाल सड़क को नई बनाने की मांग की है। पार्षद महावीर बोहरा ने आरोप लगाया कि पूरे शहर की सड़कें टूटी पड़ी है। नगर परिषद व आरयूआईडीपी मर्जी से 6 माह पहले बनी सड़कें खोद दी।
इससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो धरना देंगे और पुतला जलाएंगे। नगर अध्यक्ष निलेश जैन ने कहा कि पूर्व में भी भाजपा नगर मंडल अाैर पार्षदों द्वारा आरयूआईडीपी के बाहर धरना दिया था लेकिन उसके बाद भी नगर परिषद व आरयूआईडीपी के बिना मास्टर प्लानिंग से 6 से 8 महीने पहले बनी हुई सड़कों को वापस खोदना शुरू कर दिया है, उन सड़कों को बनाने में जो लाखों रुपया खर्च हुआ है, इसकी भरपाई कौन करेगा।
पार्षद संतोष दर्जी व महेंद्रसिंह राठाैड़ ने कल्याण कॉलोनी की टूटी सड़कों चौराहे पर अा रही समस्याअाें से कलेक्टर काे अवगत कराया। इस दाैरान भाजपा वरिष्ठ महावीर बोहरा नगर अध्यक्ष निलेश जैन पार्षद महेंद्र सिंह राठौड़, संतोष दर्जी, सांसद प्रतिनिधि पंकज बरोडिया, एडवोकेट गौरव उपाध्याय, निशांत उपाध्याय, रामचंद्र पंचाल, भगवती तेली, शोभा बंजारा, उमेश चंद्र भावसार, शंकर लाल सैनी, मोहनलाल मोची, कांता बंजारा ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया
