मॉडल स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया 1 मार्च से

घाटोल। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय हिम्मत सिंह का गड़ा ब्लॉक घाटोल में कक्षा 6 से 8 व 9 में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 1 मार्च से प्रारंभ होगी पात्र विद्यार्थी 1 से 11 मार्च के मध्य विद्यालय समय पर प्रवेश प्रभारी जीवेश आल व कल्पेश पटेल ५ आ न प्रस्तुत कर सकते हैं। यह जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. नितेश वैष्णव ने दी।
