Home News Business

कुशलगढ़ में निकला विधायक रमीला खडिया का विजय जुलुस

कुशलगढ़ में निकला विधायक रमीला खडिया का विजय जुलुस
@HelloBanswara - -

Banswara December 17, 2018 - विधानसभा चुनाव में कुशलगढ़ सीट से जीतकर विधायक बनी रमीला खड़िया का बीते कल रविवार को विजयी जुलूस निकाला गया।

दशहरा मैदान से शुरू हुआ जुलूस नगर भ्रमण के बाद पीपली चौराहे पहुंचा। चौराहे पर सभा को संबोधित करते हुए रमीला ने कहा कि मैं सेवक बनकर जनता की सेवा करूंगी। मुझसे भूलकर भी कोई गलती हो जाए तो जनता को रोकने टाेकने का पूरा अधिकार है। जुलूस में कुशलगढ़ व सज्जनगढ़ के हजारों लोग शामिल हुए। विधायक रमीला ने कहा कि उन्हें जिताकर उनके पति को क्षेत्र की जनता ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है। सभा को पीसीसी सदस्य हसमुख सेठ, ब्लाॅक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष रजनीकांत खाब्या, राघवेश चरपोटा, भरत लबाना, एडवोकेट धारूलाल अमलियार, एसटीएससी छात्रसंघ विधानसभा प्रभारी महेश कटारा, प्रवक्ता प्रवीण कटारा, कमलनाथ मईड़ा, महेंद्रसिंह परमार, युवा नेता आशीष चौपड़ा, विधायक खडिया के पुत्र रोहित खड़िया, छगनलाल खड़िया, पार्षद कमला सेठ, रामचंद्र डिंडोर, रमेश तलेसरा, महावीर कोठारी सहित कांग्रेस नेताओ नें संबोधित किया।

db -source

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×