Home News Business

नेशनल हाईवे 927 ए को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए लिखा पत्र

Banswara
नेशनल हाईवे 927 ए को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए लिखा पत्र
@HelloBanswara - Banswara -

डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा ने सोमवार को नेशनल हाईवे के एसी से बात कर नेशनल हाईवे 927 ए को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए कहा। कटारा ने वर्तमान में बारिश के कारण खराब हुई सड़क पर गिट्टी डालकर रोलर घुमा कर अस्थाई तौर पर चलने लायक बना कर लोगों को राहत देने की बात की। साथ ही एनएच 927 ए के निर्माणाधीन बचे हुए हिस्से के नवनिर्माण के लिए तखमीना बना कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजने के निर्देश दिए। कटारा ने बताया कि वे स्वयं भी 6 और 7 नवंबर को नितिन गडकरी से मिलेंगे।

शेयर करे

More news

Search
×