बांसवाड़ा शहर को सुंदर बनाने की पहल: शहर में हर प्रवेश मार्ग पर पत्थर का बनेगा प्रवेश द्वार, चौराहे और तिराहे गोद देकर करेंगे विकसित
बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदान पूर्ण होने के साथ ही बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन एक बार फिर से शहर सौंदर्यकरण को लेकर गंभीर है। डॉ. पवन ने शहर सौंदर्यकरण को लेकर अपने कार्यालय में जिला कलक्टर, अति. संभागीय आयुक्त, अति. जिला कलक्टर, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद आयुक्त, तहसीलदार बांसवाड़ा व अन्य के साथ बैठक ली। डॉ. पवन ने स्पष्ट शब्दों में अतिक्रमण के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने को कहा। इसके लिए संभाग के तीनों जिला कलेक्टर को निर्देषित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में होने वाले अतिक्रमण के विरुद्ध हर संभव कार्यवाही करें। किसी गरीब की रोजी-रोटी ना छीने इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जाए जिससे मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर ठेले आदी लगाने वालो को अन्यत्र स्थानांतरित किया जा सके।
डॉ. पवन ने बांसवाड़ा शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर भामाशाहों की सहायता से पत्थर से निर्मित आकर्षक प्रवेष द्वार लगवाने की बात कहीं साथ ही शहर के मुख्य मार्ग पर होने वाले गढ्ढों को लेकर अधिकारियों को निर्देषित किया कि तत्काल ऐसे गढ्ढों की मरम्मत कर रोड को व्यवस्थित किया जाए। इसके साथ ही लियो सर्कल से महाराणा प्रताप सर्कल तक सड़क के दोनों तरफ लगे बोर्ड्स, पोल्स, होर्डिग्स आदी को हटाने के लिए नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी व यातायात पुलिस को संयुक्त रूप से कार्य करने को कहा। लियो सर्कल से महाराणा प्रताप सर्कल तक स्थित व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान के आगे बने रैम्प को स्वतः ही हटवा ले अन्यथा प्रशासन अपने स्तर से कार्यवाही करेगा।- नगर परिषद आयुक्त को निर्देषित करते हुए कहा कि शहर में कहीं भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं होना चाहिए इसके लिए अपने स्तर से पॉलीथीन विक्रय करने वाले बड़े व्यापारियों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा।शहर के चंद्रपोल गेट के भीतर केवल दुपहिया वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा। गांधी मूर्ति, प्रताप सर्कल आदि क्षेत्र में वाहन पार्किंग को लेकर यातायात पुलिस को साफ निर्देश दिए कि वहां पर वाहन खड़े नहीं रहेंगे।नगर परिषद तथा यातायात पुलिस को पाला पुल पर स्थित सब्जी विक्रेताओं को पुरानी सब्जी मण्डी तथा पाला मस्जिद के सामने स्थित नेहरू पार्क में स्थानांतरित करने को कहा। डॉ. पवन ने साफ शब्दों में कहा कि पाले पर कोई भी सब्जी विक्रेता सड़क किनारे नहीं बैठेगा। गौरतलब है कि वर्तमान में नेहरू पार्क में निजी वाहनों की अवैध पार्किंग की जा रही है। यदि उक्त स्थान पर सब्जी विक्रेताओं को स्थानांतरित किया जाता है तो यातायात समस्या का हल हो सकता है।
उदयपुर मार्ग को लेकर डॉ. पवन ने कहा कि वर्तमान में नूतन स्कूल के सामने रोड चौड़ाईकरण का कार्य चल रहा है जिसके चलते वहां के निवासियों को गलतफहमी है कि वहां स्थित विश्वेसरिया पार्क को तोड़कर सड़क निर्माण किया जाएगा जबकि ऐसा नहीं होगा वहां पार्क में स्थित पाथवे तक ही तोड़ा जाकर सड़क निर्माण किया जाएगा और यदि संभव हुआ तो पार्क को माही कॉलोनी के भीतर स्थानांतरित कर नगर परिषद की सहायता से विकसित किया जाएगा।इसके साथ ही शहर के सभी प्रमुख चौराहों तथा तिराहों के सौंदर्यकरण तथा रखरखाव पर विषेष ध्यान देने को कहा। वर्तमान में कुछ समाज तथा संस्थाओं द्वारा शहर के कुछ चौराहों को गोद लिया गया है परंतु उन पर देखरेख नहीं होने के कारण वे आकर्षक नहीं लगते जिसके चलते संबंधित समाज व संस्थाओं से चर्चा कर उक्त चौराहों के रंगरोगन पर ध्यान देने हेतु नगर परिषद आयुक्त को निर्देषित किया। इसके साथ ही एचपी गैस एजेंसी के मुकेष पाटीदार को डूंगरपुर रोड पर टाटा शोरूम के समीप स्थित तिराहे को गोद ले कर विकसित करने हेतु कहा। लोधा स्थित मयूर मिल से सट कर बहने वाली कैनाल के दोनों तरफ रोड बनाने तथा वहां स्थित चौराहे को विकसित करने के लिए माही विभाग को आदेश किया।