Home News Business

खमेरा से भूंगड़ा लाइन में फाल्ट, से 11 घंटों तक बंद रही बिजली आपूर्ति

Banswara
खमेरा से भूंगड़ा लाइन में फाल्ट, से 11 घंटों तक बंद रही बिजली आपूर्ति
@HelloBanswara - Banswara -

चिड़ियावासा| कूपड़ा में रविवार दोपहर 3 बजे से गुल हुई बिजली रात 9 बजे तक बहाल नहीं होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि रखरखाव के नाम पर बारिश से पहले रोज घंटों बिजली कटौती की। दो दिन से बारिश होते ही बिजली चली जाती है जो घंटों तक नहीं आती है। कूपड़ा, सत्यम नगर, महादेव विला, सिद्धि विनायक नगर, ब्रह्म विला में रविवार रात 9 बजे तक बिजली गुल रही। ग्रामीणों ने कहा कि रोज घंटों बिजली काटी जाती है तो फिर बिल पूरा क्यों वसूला जा रहा है।

बांसवाड़ा| खमेरा जीएसएस से हरेंगजी का खेड़ा बिजली लाइन में फाल्ट आने से भूंगड़ा सहित दो दर्जन गांवों में रविवार को 11 घंटों से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बंद रही। भूंगड़ा निवासी सोहनलाल कलाल ने बताया कि कई बार एवीवीएनएल घाटोल के एईएन और जेईएन से मोबाइल पर कॉल कर संपर्क करना चाहा, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

वहीं एक्सईएन प्रताप सिंह नायक से को कॉल कर सूचना दी तो उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति आगे से बंद है। रविवार को नरवाली, खमेरा, हरेंगजी का खेड़ा से लेकर भूंगड़ा तक के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बंद रहने से लोगों को काफी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

शेयर करे

More news

Search
×