Home News Business

परीक्षा आज से, बांसवाड़ा में केंद्र नहीं, रोडवेज बसें फुल

Banswara
परीक्षा आज से, बांसवाड़ा में केंद्र नहीं, रोडवेज बसें फुल
@HelloBanswara - Banswara -

रोडवेज बस में चढ़ते सीईटी के अभ्यर्थी। बांसवाड़ा| सीईटी-2024 मंगलवार से शुरू होगी। तीन दिन तक दो पारियों मंे होने वाली परीक्षा के लिए बांसवाड़ा से अभ्यर्थी उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद सहित अन्य जिलों मंे जा रहे हैं। राज्य सरकार ने इन अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज में निशुल्क सुविधा दी है, लेकिन बांसवाड़ा में रोडवेज बसों का संचालन कम होने से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बांसवाड़ा से जाने वाली बसों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, ऐसे में अभ्यर्थी खड़े रहकर जा रहे हैं। हालांकि सरकार ने इनके लिए निशुल्क यात्रा का प्रावधान किया लेकिन सीट के लिए आपाधापी मची रही। इस बार रोडवेज में अभ्यर्थियों के लिए पांच दिन निशुल्क सेवा रहेगी। रोडवेज बस में चढ़ते समय चक्कर आने के बाद बैठा युवक। सीट के लिए शॉर्टकट लेता युवक फोटो: आशीष गांधी

शेयर करे

More news

Search
×