Home News Business

टूटी पुलिया का मिट्टी से रास्ता रोका, रात को बाइक टकराई, 8 साल के बालक की मौत

Banswara
टूटी पुलिया का मिट्टी से रास्ता रोका, रात को बाइक टकराई, 8 साल के बालक की मौत
@HelloBanswara - Banswara -

सागतलाई-पीपलोद मार्ग पर तीन दिन पहले क्षतिग्रस्त हुई पुलिया के बाद इसे लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की नजरअंदाजी ने 8 साल के एक मासूम की जान ले ली। टूटी पुलिया की वजह से यहां आवागमन बंद हो चुका है। अधिकारियों ने यहां पुलिया के दोनों छोर पर मिट्टी के ढेर लगवा दिए। लेकिन रात में इसे दूर से कोई अनजान राहगीर देख पाए इसके लिए न तो रेडियम की पट्टी लगाई गई और नहीं कोई बेरीकेट्स। कोने में सूचना पट्ट लगा रखा है लेकिन उसे एक तरफ कोने में ऐसे लगाया गया है कि जब तक राहगीर की नजर उस पर पड़े वह मिट्टी के ढेर से ही टकरा जाए।

टिंबागामड़ी के काकरवापाड़ा के प्रकाश पुत्र लक्ष्मण और उसके 8 वर्षीय बेटे दीपेश के साथ ऐसा ही हुआ। मंगलवार रात 11: 30 बजे के करीब इसी पुलिया पर बने मिट्टी के ढेर से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार 8 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता बुरी तरह घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब प्रकाश, बेटे दीपेश को लेकर बाइक से ससुराल घंटाला जा रहा था। सागतलाई और पीपलोद के बीच पुल के पास बाइक का संतुलन बिगड़ा और पिता पुत्र गिर गए। बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त पुल के पास मिट्‌टी के ढेर पर बाइक चढ़ गई और बेकाबू होकर नीचे गिर गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एमजी अस्पताल लाए, जहां ज्यादा गंभीर होने के कारण दीपेश को उदयपुर रैफर किया, जहां सलूंबर के पास ही उसकी मौत हाे गई। गौरतलब है कि सागतलाई पीपलोद के बीच पुल का पिलर टूट जाने से विभाग ने सड़क के दाेनों ओर मिट्‌टी के ढेर लगाकर आवाजाही बंद कर दी थी, मंगलवार रात के अंधेरे में बाइक सवार को मिट्‌टी का ढेर नहीं दिखने से बाइक ऊपर चढ़ गई और बेकाबू होकर गिर गई। इसमें पिता पुत्र घायल हो गए, उदयपुर इलाज के लिए ले जाते समय बेटे की मौत हो गई।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×