नॉन कमांड के 80 गांवों में फसलों की होगी सिंचाई, बूंद-बूंद या फव्वारे लगाने पर ही पानी मिलेगा
घाटोल-खमेरा के किसानों के लिए खुशखबर है कि उनके खेतों को सिचिंत करने के लिए बहुत जल्द प्रेशर से पानी उनके खेतों तक पहुंच जाएगा। माही बांध के रेस्ट हाउस (जीरो चैन) पर 12 करोड़ से 300 मीटर लंबी टनल और इंटेकवेल का काम पूरा हो चुका है। यहां से बैकवाटर का पानी सीधे खमेरा नहर में प्रेशर से भेजा जाएगा। अभी बांध के नीचे बने पाइप से खमेरा नहर में पानी जा रहा है। इस लिंक टनल से करीब 250 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड की रफ्तार से छोड़ा जाएगा। खमेरा नहर खंड कार्यालय के अधिशासी अभियंता जितेंद्र वर्मा ने बताया कि टनल, इंटेकवेल, कट एंड कंवर, कैनाल का काम लगभग पूरा हो चुका है।
खमेरा क्षेत्र के 80 गांवों में स्प्रिंगकलर सिस्टम विकसित किया जा रहा है। यह निर्माण 27 नवंबर 2025 तक पूरा करना है। टनल से घाटोल-खमेरा क्षेत्र के 80 गांवों की 7011 हेक्टेयर जमीन 250 क्यूसेक पानी की आपूर्ति होने से सिंचित होगी। जिससे वर्तमान में जिन गांवों में फसल पैदावार के मद्देनजर सिंचाई के लिए पानी मुहैया नहीं हो पाता है, उन क्षेत्रों के फसल पैदावार के लिए पानी मुहैया करवाया जाएगा।
खमेरा लिंक टनल को 250 क्यूसेक पानी देने के लिए माही बैकवाटर में इंटेकवेल लगभग पूरा हो चुका है। इस पर तीन गेट लगाए जाएंगे। पहले गेट को 260 मीटर पर, दूसरे गेट को 265 मीटर पर और तीसरे गेट को 270 मीटर की ऊंचाई पर लगाएंगे। आउटलेट गेट को 260 मीटर की ऊंचाई पर लगाएंगे। जिससे 250 क्यूसेक पानी छोड़ेंगे। { 300 मीटर टनल, 300 मीटर कट एंड कवर, 400 मीटर की कैनाल से होते हुए 26 किमी भूंगड़ा नहर और 14 किमी खमेरा नहर में यात्रा यानी कुल 41 किमी की यात्रा के बाद पानी घाटोल, खमेरा के 80 गांव तक पहुंचेगा। {माही बांध पर टनल का काम पूरा हो चुका, इंटेक का काम चल रहा है, कट एंड कवर, कैनाल और 80 गांवों में स्प्रिंग कलर सिस्टम विकसित कर रहे हैं। यह पूरा प्रोजेक्ट 136 करोड़ रुपए का है। {गांवों में नहर के बाद डिग्गियों में पानी इकट्ठा किया जाएगा। डिग्गियों के आगे आउटलेट लगाकर किसानों को खेत में बूंद-बूंद सिंचाई या फव्वारा सिस्टम होने पर ही कनेक्शन दिए जाएंगे। ऐसा पानी की बचत के लिए कर रहे हैं।