Home News Business

Coronavirus India Live Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,31,868 हुई, पिछले 24 घंटे में 6767 नए मामलों के साथ रिकॉर्ड उछाल

National
Coronavirus India Live Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,31,868 हुई, पिछले 24 घंटे में 6767 नए मामलों के साथ रिकॉर्ड उछाल
@HelloBanswara - National -

देश में कोरोना वायरस के मामले दिनों दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते कई दिनों से रोजाना छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 131868 पहुंच गई है। इसमें से 3867 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक 12,910 लोग संक्रमण के चलते बीमार हो चुके हैं, जिसमें से 231 की मौत हुई है। दुनियाभर की बात करें तो 53,64,288 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसमें से 3,41,954 की मौत हुई है।

- देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड उछाल आया है। 6767 नए मरीज मिले हैं। वहीं, अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 131868  हो गई है। इसके अलावा 3867 लोगों की मौत हुई है।

- देश में कोरोना वायरस के रोजाना बढ़ रहे मामलों के बीच दिल्ली के कुल 92 हॉटस्पॉट में से आधे यानी 45 में पिछले 14 दिन से कोई नया मामला नहीं है। इसलिए इन्हें ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। यदि अगले दो हफ्ते और कोई नया केस नहीं आया तो इन्हें ग्रीन जोन में डाला जाएगा। इससे इन इलाकों में सामान्य गतिविधियां शुरू हो सकेंगी।

- जर्मनी में कोरोना महामारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा, करीब 90 फीसदी हो गई है। संक्रमितों देशों में सातवें नंबर पर मौजूद जर्मनी में 1,79,768 में से 1,59,900 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर लौट चुके हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×