मुक्तिधाम में सफाई की

जगपुरा| रानपुर में छतरी वाले मुक्तिधाम में श्रीचारभुजा जन कल्याण समिति द्वारा 251 पौधे लगाए थे। खरपतवार की जेसीबी द्वारा सफाई करवाई । समिति सदस्य हेमराज बैरागी ने बताया कि हरियाली तीज पर पौधरोपण किया जाएगा। जो पौधे सूख गए उनकी जगह पर फूल व छायादार पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर शंभूदयाल कलवार, अरविंद प्रजापत, सत्यनारायण वैष्णव, जीतू, देवा राठौर सहित कई लोगों ने सहयोग किया।