हाउसिंग बोर्ड में नालियां चोक, सफाईकर्मी भी रोज नहीं आने से लोग परेशान, बोले- खुद ही करते हैं सफाई

नगर परिषद क्षेत्र की कई कॉलोनियों मंे सड़क, चिकित्सा, पानी, साफ सफाई की समस्याएं हैं, जिनका अब तक समाधान नहीं होने पर लोगों में खासी नाराजगी हैं। हाउसिंग बोर्ड जहां लोगों से उनके इलाके की समस्या के बारे में जाना। जहां समस्या तो हर कोई बता रहा था, लेकिन अपना में अखबार में नहीं आए इसका भी डर लग रहा था। वहीं कई लोगों ने प्रमुखता के साथ इलाके की समस्या को टीम के सामने रखा। जिसमें से नालियों की सफाई, डेली सफाई कर्मियों का नहीं आना, खाली प्लॉट में गंदगी को लेकर अपनी समस्याओं को बताया।
सीवरेज की काफी समस्या है। यहां हरिजन भी कभी कभी सफाई के लिए आते हैं। सड़कों पर कचरा भरा रहता है। स्कूल के पास मैदान में भी कचरा भरा हुआ है। कोई ध्यान भी नहीं दे रहा है। हर कोई कचरा भी इसी मैदान में डाल रहे हैं। -कमलेश व्यास, रिटायर्ड कर्मचारी
दो गली की सड़कों के लिए टेंडर जारी हो गए हैं। जो कुछ समय बाद कार्य भी शुरु हो जाएगा। गार्डन का अभी कार्य चल रहा है। जहां साफ सफाई के साथ भराव का कार्य भी हो रहा है। सफाई कर्मचारियों की कोई कमी नहीं हैं, लगातार आ भी रहे हैं। सीवरेज का भी कार्य हो चुका है। -गोविंद गुर्जर, पार्षद
नालियों की सफाई नहीं हो रही है। खुद समय निकालकर सफाई करता हूं। अभी भी सफाई की है। नाली में बदबू आती रहती है। सफाई वाले भी कचरा इसी में डालकर चले जाते हैं। पार्षद को भी कई बार बोल दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। -हीरालाल शर्मा, स्थानीय निवासी