केंद्र का आरयूएसए अभियान:एक कराेड़ रुपए की लागत से गोविंद गुरु काॅलेज में टाॅयलेट, लैब, क्लास रूम बनाया
केंद्र सरकार के आरयूएसए- राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों के विकास में आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। जिसमें सभी सरकारी विश्वविद्यालय और काॅलेजाें काे लाभ दिया जाता है। काैनसी काॅलेजाें का चयन किया जाता है यह स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा तय किया जाता है। पूर्व में जिले की दाे काॅलेज मामा बालेश्वर दयाल काॅलेज कुशलगढ़ और हरिदेव जाेशी कन्या महाविद्यालय बांसवाड़ा काे इसका लाभ देकर 2-2 कराेड़ रुपए मिल चुके हैं।
अब तीसरे चरण में संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय में शुमार गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय काे शामिल किया है। जिसमें काॅलेज काे पहली किश्त 1 कराेड़ रुपए प्राप्त हाे चुकी है। जिसके तहत काॅलेज के पिछले परिसर में कक्षा कक्षों का निर्माण, जेंट्स और लेडीज टाॅयलेट, लैब और बॉयज के लिए कॉमन रुम का निर्माण कराया है। रुसा के नाेडल ऑफिसर डाॅ. मनाेज पंड्या ने बताया कि गुरुवार काे अभियान की दूसरी किश्त 50 लाख रुपए प्राप्त हुई है। जिसमें काॅलेज में मरम्मत कार्य यानि लाइब्रेरी मरम्मत, कक्षा-कक्ष मरम्मत, केंटीन मरम्मत, लैब मरम्मत, लाइट फिटिंग और नल फिटिंग के कार्य किए जाएंगे।
वहीं पंड्या ने बताया कि दूसरी किश्त के यूटिलाइजेशन के बाद उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के बाद तीसरी किश्त के 50 लाख प्राप्त हाेंगे। जिसमें नियमों में ही तय है कि तीसरी किश्त उपकरण खरीदी में खर्च की जानी है। जिसमें काॅलेज में कंप्यूटर सेट, एलसीडी प्राेजेक्टर, स्पोर्ट्स कीट, लैब इक्विपमेंट जरुरी किताबें और फर्नीचर की खरीदी की जाएगी।
क्या है अभियान
रूसा एक केंद्रीय योजना है जो पात्र राज्य उच्चतर शैक्षिक संस्थाओं को वित्त सुविधाएं देती है। शुरूआत 2013 से हुई। राज्यों में उच्चतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करना है। राज्यों के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में समानता, उत्कृष्टता बढ़ाने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। वर्ष 2016-17 से केंद्र सरकार पर हर साल औसतन 1,500 करोड़ रुपए खर्च करती है।
इस साल 21 कराेड़ रुपए प्रदेश के काॅलेजाें के लिए जारी
अभियान के तहत प्रदेश की शामिल काॅलेजाें और विश्वविद्यालयों के लिए इस साल 21 कराेड़ 75 लाख रुपए की राशि दूसरी किश्त के रुप में जारी की गई है। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 13 कराेड़ 5 लाख और राज्य सरकार द्वारा 8 कराेड़ 70 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। राशि आवंटन के लिए अलग अलग कंपोनेंट बनाए गए हैं जिसके अनुसार काॅलेजाें काे राशि आवंटित हाेती है।
कंपोनेंट 6 न्यू प्रोफेशनल काॅलेज में इंजीनियरिंग काॅलेज धाेलपुर काे 650 लाख, कंपोनेंट 7 में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रांट टू काॅलेज में राजकीय बालिका महाविद्यालय टाेंक काे 50 लाख रुपए, कंपोनेंट 3 में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रांट टू यूनिवर्सिटी के तहत काेटा विश्वविद्यालय काे 5 कराेड़ रुपए, कंपोनेंट 5 न्यू मॉडल डिग्री काॅलेज के रुप में राजकीय काॅलेज मंगराेल और सपाेतरा काे 3 कराेड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।
इसके साथ ही कंपोनेंट 9 में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रांट टू काॅलेज के तहत बालिका काॅलेज चित्ताैड़गढ़, वीर कालीबाई काॅलेज डूंगरपुर, गोविंद गुरु काॅलेज बांसवाड़ा, राजकीय काॅलेज राजगढ़ काे 50-50 लाख रुपए आवंटित किए गए। इसके अलावा कंपोनेंट 13 में फैसिलिटी इम्प्रूवमेंट में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर काे 1 कराेड़ 75 लाख का बजट प्राप्त हुआ।