टूटी नालियां और सफाई की अव्यवस्था लोग बोले- पैसे देकर करवाते हैं सफाई

सुभाष नगर जहां प्रमुख रूप से खराब सड़क, सफाई नहीं होना, खाली प्लॉट पर पड़ी गंदगी की सबसे बड़ी समस्या सामने आई। कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि सफाई वाले कुछ जगह पर ही सफाई करते हैं, बाकी जगहों पर तो खुद पैसे देकर सफाई करानी पड़ती है। साथ ही इलाके की एक निजी स्कूल के लोगों का कहना है कि यहां तो सफाई वाले आते भी नहीं हैं। नालियों के खुले होने से कचरा भरा हुआ है, जिसकी बदबू से स्थानीय लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि नालियों और सफाई की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाना चाहिए। साफ सफाई, नाली और सड़कों की समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद में कहा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
सफाई हो रही है, साथ ही नए नाले का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से खुला है। वहीं खाली प्लॉट पर कचरे का सवाल है तो उसके लिए भी मालिक को नोटिस देकर पाबंद कर दिया जाएगा। -गोकुल जैन, पार्षद
यहां तो सफाई होती नहीं हैं। सफाई वाले आते ही नहीं हैं, लोग परेशान है। कोई ध्यान भी नहीं दे रहा है, नालियों में कचरा जमा हुआ है, पानी से मच्छरों की भरमार है। जिससे बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है, कम से कम नालियों का काम तो करवाना चाहिए। -संगीता देवी
नालियों की सफाई नहीं हो रही है। कचरा जमा रहता है, बदबू आती रहती है। सफाई वाले भी कचर नाली में डाल रहे हैं। स्ट्रीट लाइट भी 6 महीने से ज्यादा समय से खराब है। कोई ध्यान भी नहीं दे रहा है। सफाई वाले भी एक गली को थोड़े हिस्से में सफाई करके चलते जाते हैं, हम तो अपने घर के आगे से पैसे देकर सफाई करानी पड़ती है। पार्षद तो दिखाई नहीं देता। -अंगुरी देवी
खाली प्लॉट की बहुत बड़ी समस्या है। लोग इसी में कचरा डाल रहे हैं, साथ ही झाडिय़ां भी बड़ी बड़ी हो रही है। जिसकी कोई सफाई भी नहीं करता है। सड़क भी पूरी तरह टूट गई है। जिसको लेकर भी कई बार पार्षद का कहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। खाली प्लॉट में या तो सफाई करानी चाहिए, मालिक को भी पाबंद करना चाहिए। -हिमांशु
रोड की बहुत हालत खराब हैं। सफाई होती भी नहीं हैं। बस कुछ इलाके में ही सफाई करने वाले करके चलते जाते हैं, बाकी कई गली में तो हम खुद पैसे देकर सफाई करवाते हैं। बार बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रोड पर भी कचरा पड़ा रहता है। -प्रदीप दवे, कॉलोनीवासी।
स्कूल के पास वाली गली में सफाई वाले आते ही नहीं हैं। लम्बे समय से नहीं आ रहे हैं। कई बार पार्षद को भी अवगत करवा दिया उसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। नाले की सफाई भी नहीं हो रही है, नाला भी खुला पड़ा है, बदबू आती रहती है। खाली प्लॉट में के कचरे के चलते भी लोग परेशान हो रहे हैं। -वीरेंद्र कोठारी