ब्रॉडगेज रेल लाइन का काम शुरू, पहले भूमि समतलीकरण होगा
![ब्रॉडगेज रेल लाइन का काम शुरू, पहले भूमि समतलीकरण होगा](/imz/8SPH7t8v8CeNGAVZUu2qo1DAkqqtyx238938SPH7t8v8CeNGAVZUu2qo1DAkqqtyx-23100555228.jpg)
रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा नई ब्रॉडगेज रेल लाइन परियोजना का निर्माण कार्य बुधवार से प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान उत्तर -पश्चिम रेलवे के मुख्य अभियंता अंकुर जैन और उप मुख्य अभियंता की मौजूदगी में जमीन समतलीकरण शुरू किया है। 189 किलोमीटर लंबी इस नई लाइन के निर्माण का कार्य 2014 के पहले तत्कालीन सरकार द्वारा राज्य सरकार के साथ 50-50 प्रतिशत की सहभागिता के साथ करना था, लेकिन परियोजना का अपेक्षित काम नहीं हो पाया।
इस आदिवासी बाहु्ल्य क्षेत्र में मई 2023 में इस रेल प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई और इसके रुके हुए काम को दोबारा से शुरू कराया गया है। वर्तमान में बांसवाड़ा के पास भूमि समतलीकरण का कार्य जारी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 189 किलोमीटर लंबाई की रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा नई रेल लाइन परियोजना को राज्य सरकार के साथ लागत साझा करण के आधार पर वर्ष 2011-12 में मंजूरी दी गई थी। एमओयू के अनुसार राजस्थान सरकार को जमीन उपलब्ध करानी थी और परियोजना की लागत में 50% हिस्सेदारी देनी थी। राज्य सरकार ने निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने और परियोजना की 50% लागत साझा करने में असमर्थता व्यक्त की। तब से इस परियोजना का काम अटका हुआ था।
रेल मंत्रालय के निर्देशों के अंतर्गत रेलवे बोर्ड ने इस वर्ष मई में परियोजना को डी-फ़्रीज़िंग करने की मंजूरी प्रदान कर दी है और वर्तमान में कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बांसवाड़ा और डूंगरपुर दोनों जिलों में रेलवे लाइन का काम तेजी से पूरा करने उप मुख्य अभियंता कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। जिसमें एक्सईएन, एईएन सहित पूरा स्टाफ होगा। भूमि अवाप्ति के लिए विशेषाधिकारी की नियुक्ति होगी, जिससे कि रेलवे लाइन के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का काम समय रहते पूरा हो सके। दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा ट्राइबल कॉरीडोर के तहत अहमदबाद से बांसवाड़ा वाया डूंगरपुर रेल लाइन निर्माण के लिए मंजूरी दी है।