Home News Business

सफाई में बांसवाड़ा पांचवीं रैंक से 11वें स्थान पर रहा:32 शहरों का हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण

Banswara
सफाई में बांसवाड़ा पांचवीं रैंक से 11वें स्थान पर रहा:32 शहरों का हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण
@HelloBanswara - Banswara -

केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के परिणामों की घोषणा कर दी है। इसमें बांसवाड़ा की रैंक प्रदेश में 11वीं और राष्ट्र स्तर पर 289 है। रैंक के आंकड़ों को देखें तो शहर की स्वच्छता में गिरावट है।पिछले स्वच्छता सर्वे में बांसवाड़ा एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में शामिल था। जबकि इस बार जिले को एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में रखा गया।

रैंकिंग में शहर का स्कोर 3256.00

सरकार की ओर से जारी रैंकिंग में शहर का कुल स्कोर 3256.00 रहा। सिटी रिपोर्ट कार्ड को देखें तो शहर की स्थिति डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में काफी बेहतर हुई है। इसमें 98 % घरों से कलेक्शन हो रहा है। सबसे ख़राब परफॉर्मेंस सार्वजनिक शौचालयों की है। जिसमें 0% परफॉरमेंस बांसवाड़ा की रही। वाटर बॉडीज की सफाई 78% और मार्केट और आवासीय क्षेत्र में सफाई की रिपोर्ट 96 प्रतिशत प्राप्त हुई। इसके अलावा सेग्रीगेशन में 3% और वेस्ट जनरेशन और प्रोसेसिंग में रिपोर्ट 58 प्रतिशत है।

सभापति बोले- अगले साल और सुधारेंगे स्थिति

मामले में नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने कहा- शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए इस साल कई अहम फैसले लेंगे। सफाई व्यवस्था में सुधार होगा। बंद पड़े कचरा निस्तारण प्लाट को भी फिर से सुचारु करने का प्रयास चल रहा है।

शेयर करे

More news

Search
×