सीवरेज के लिए बना चैम्बर खुला होने से अंदर गिर रहे हैं जानवर
![सीवरेज के लिए बना चैम्बर खुला होने से अंदर गिर रहे हैं जानवर](/imz/QnSRG2rDLYsJSBh18530QnSRG2rDLYsJSBh-21072173915.jpg)
बांसवाड़ा| शहर में पिछली बार सीवरेज के लिए खोदी की लाइन अब भी लोगों के लिए मुश्किल हो रही है। जगह जगह बने चैम्बर खुले हैं। जिसके चलते हर दिन पशु इसके अंदर गिर रहे हैं। साथ ही कई बार बच्चे भी अंदर गिर रहे हैं। बाबा बस्ती इलाके में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। स्थानीय निवासी नितेष ने बताया कि कुछ दिन पहले एक बच्चा गिर गया, जिसके आवाज सुनकर उसको बाहर निकाला। साथ ही गायों हर दिन गड्ढ़े में गिर रही है। जिसको स्थानीय लोग ही मुश्किल से बाहर निकाल रहे हैं। चैम्बर बिलकुल खुले हैं। जिसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। घायल गायों को दवाई भी लगाई गई। इनको बाहर निकालने में सतीस सुथार, नंदू, वीरेंद्र सहित लोग गाय को बाहर निकाला।