अनास नदी पर एनिकट बनेगा, सौर ऊर्जा से पानी लिफ्ट कर खेतों तक पहुंचाएंगे

जल संसाधन मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीया ने शुक्रवार को अनास नदी पर कसारवाड़ी एनिकट एवं सौर आधारित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया।
इस परियोजना में अनास नदी पर ग्राम मूनिया, खूटा में एनिकट बनाकर उस पर सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना लगाकर फव्वारा पद्वति से ग्राम कसारवाड़ी, काफचला, वगेरी, कोईडोबन, मुनिया खूटा के 525 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री मालवीया ने कहा कि जल संसाधन विभाग ने जिले में 7 हजार करोड़ के कार्य स्वीकृत किए है।
अनास नदी पर 10 एनिकट स्वीकृत किए है, जिससे यहां के क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर कुशलगढ़ विधायक, पंचायत समिति प्रधान रामचंद्र डिंडोर, बांसवाड़ा नगरपरिषद के सभापति जैनेंद्र त्रिवेद्वी, उपप्रधान सज्जनगढ़, मांगीलाल दातला, कसारवाड़ी सरपंच करपा देवी सहित जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अनिल गुप्ता, माही परियोजना के अधिशाषी अभियंता जितेंद्र वर्मा, खमेरा नहर, सहायक अभियन्ता निलेश पुरी सहित अन्य मौजूद रहे। एनिकट बनने से सबसे ज्यादा फायदा 1000 किसानों को होगा। दरअसल, कसारवाड़ी सहित आसपास के गांव नॉन कमांड क्षेत्र में आता है। इसी वजह से यहां किसान केवल बारिश में ही खेती कर पाते हैं। एनिकट बनने से अब कम से कम दो फसल ले पाएंगे।