सालों बाद सरकारी भवनों की छते और टंकियों की सफाई की

बांसवाड़ा। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले दो दिन के अवकाश में सभी विभागों के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर तक के सरकारी भवनों की छतों व पानी की टंकियों की साफ-सफाई अभियान के रूप में की जाए। इस सफाई अभियान के बाद जहां सरकारी भवनों की छतें साफ हो गई अाैर अब रिसाव की संभावनाएं भी कम ही गई हैं।