सीवरेज लाइन डालने के बाद जगह समतल नहीं की, फंस रहे हैं वाहन
![सीवरेज लाइन डालने के बाद जगह समतल नहीं की, फंस रहे हैं वाहन](/imz/vL918452vL9-21071372440.jpg)
शहर में चल रहे सीवरेज के काम की खुदाई के बाद डाली जा रही मिट्टी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सीवरेज के लिए पाइप लाइन डालने के बाद ठेकेदार की ओर से ना तो मिट्टी कोे समतल किया जा रहा है, ना ही मिट्टी ढंग से डाली जा रही है। जिससे शहर की गलिया उबड़-खाबड़ हो चुकी हैं। अब बारिश का सीजन भी शुरू हो गया। जिससे कॉलोनियों की गलियों में कीचड़ ही कीचड़ जमा हो रहा है। सभी के लिए इन गलियों से वाहन निकालना मुश्किल हो रहा है। हर दिन बाइक भी फिसलने से हादसे हो रहे हैं, वहीं भारी वाहन भी कीचड़ में फंस रहे हैं। सोमवार को भी चेतक कॉम्पलेक्स में ट्रैक्टर फंस गया। इससे काफी समय तक रास्ता भी बंद हो गया। सामान से भरी पिकअप भी इस कीचड़ में फंस गई। जिसको भी जेसीबी से रास्ता बनाकर निकाला गया। सीवरेज पाइपलाइन डालने के बाद केवल मिट्टी ही डाली जा रही है। यह हालात चेतक कॉम्पलेक्स की नहीं बल्कि हर जगह नजर आ रहे हंै। इस काम की मॉनिटरिंग नगर परिषद द्वारा की जा रही है, लेकिन इस तरह के हालात से लगता है कि इस ओर नगर परिषद के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हंै। परिषद आयुक्त प्रभुलाल भापोर ने बताया कि सभी जगहों पर समतल जगह करने के लिए कहा है। कीचड़ को लेकर समस्या आ रही है।