Home News Business

कॉलेजों में आज दस्तावेज जमा नहीं कराए तो प्रवेश निरस्त

Banswara
कॉलेजों में आज दस्तावेज जमा नहीं कराए तो प्रवेश निरस्त
@HelloBanswara - Banswara -

    बांसवाड़ा| राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों में बीए, बीकॉम और बीएससी बायो और मैथ्स में फर्स्ट ईयर में रेगुलर प्रवेश प्रक्रिया में प्रथम मेरिट और प्रथम प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित विद्यार्थियों के कॉलेज में प्रमाण पत्र सत्यापन का शनिवार को आखिरी दिन है। गोविंद गुरु कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक गोविन्द गुरु कॉलेज में पचास फ़ीसदी छात्रों ने ही अपने प्रमाण पत्र कॉलेज में सत्यापित कराए हैं और इनमें भी अभी तीस प्रतिशत छात्रों ने ई मित्र पर अपनी फीस नहीं भारी है। छात्र पहली बार कॉलेज शिक्षा में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं अतः उन्हें विशेष निर्देश दिया है कि मेरिट के अलावा प्रतीक्षा सूची वालों को भी कॉलेज जाकर अपने प्रमाण पत्र सत्यापित कराने आवश्यक है और सोमवार चार अक्टूबर तक ई मित्र पर फीस भरनी अनिवार्य है।

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×