Home News Business

बागीदौरा में 12 व बांसवाड़ा शहर में 8.5 इंच बारिश, आज जिले की सभी स्कूलों में अवकाश, अभी 2 दिन तक अलर्ट

Banswara
बागीदौरा में 12 व बांसवाड़ा शहर में 8.5 इंच बारिश, आज जिले की सभी स्कूलों में अवकाश, अभी 2 दिन तक अलर्ट
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले में सोमवार को लगातार चौथे दिन अच्छी बारिश का दौर बना हुआ है। सोमवार शाम 6 बजे बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बागीदौरा में 12 और बांसवाड़ा में 8.5 इंच पानी बरसा है। जिले के सभी 14 वर्षामापी केंद्रों पर कुल बारिश 103.8 इंच (2639 एमएम) और औसत बारिश 7.4 इंच यानी 188.5 एमएम पानी बरसा है।

कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर रातभर रहने से सुरवानिया बांध में 175 एमसीएम/ मिनट पानी की आवक होने से रात 3.30 बजे सभी 10 गेट 2.5 मीटर तक खोले गए। माही बांध का रात 8 बजे 281.50 मीटर गेज की तुलना में 277.30 मीटर पहुंच गया है। इसकी कुल जल संग्रहण क्षमता 1618.345 एमसीएम की तुलना में 2180.409 एमसीएम (74.22%) है। कागदी पिकअप वियर के कैचमेंट से पानी की आवक होने से सुबह 5.30 बजे इसके सभी पांचों गेट 1.5 मीटर तक खोलकर 5500 क्यूसेक प्रति मिनट जल निकासी शुरू की गई। मौसम विभाग जयपुर की मानें तो 22 अगस्त से मानसून सशक्त हुआ है, इस दौरान औसत 201.3 एमएम पानी बरसने से सीजन का 62.7% कोटा पूरा हो चुका है। जबकि 21 अगस्त तक बांसवाड़ा जिला इस सीजन में सबसे कमजोर -33 प्रतिशत कम बारिश वाला जिला था। मौसम विभाग ने रेड जोन में पहुंचा दिया था। सोमवार शाम को जारी मौसम बुलेटिन में यह आंकड़ा -9 प्रतिशत पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आज और कल (मंगलवार व बुधवार) को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान तेज हवा चलेंगी।

इधर, जिले में चल रही भारी बारिश के दौर को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में 27 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। विद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिक यथावत कार्य करेंगे। सुरवानिया बांध के सभी 10 गेट सोमवार को 2.5-2.5 फीट तक खोल दिए गए। इस दौरान बांध के गेट नंबर 8 में जलकुंभी फंस गई। इससे गेट नहीं खुल पा रहा था। इसके बाद जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों ने लकड़ी के डंडे पर दराती बांधकर जलकुंभी हटाई और शाम को 8वां गेट खोला गया। (कई जगह घर गिरे, नुकसान... पेज|14) {कहां- कितनी बारिश... बागीदौरा में 11.8 इंच (300 एमएम), बांसवाड़ा शहर में 8.5 इंच (215), केसरपुरा में 6 इंच (154), दानपुर 6 इंच (152), घाटोल 4.9 इंच (126), भूंगड़ा 8.8 इंच (224), जगपुरा 3.6 इंच (92), गढ़ी 6.7 इंच (171), लोहारिया 6.5 इंच (164), अरथूना 7.6 इंच (193), शेरगढ़ 9.4 इंच (239), सल्लोपाट 10.8 इंच (276), कुशलगढ़ 5.07 इंच (129) और सज्जनगढ़ 8.07 इंच (205 एमएम) बारिश हुई। फोटो: दिनेश तंबोली

शेयर करे

More news

Search
×