Home News Business

कांकरी उपद्रव भड़काने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:पुलिस टीम जयपुर से गिरफ्तार कर डूंगरपुर लेकर आई,कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया

Dungarpur
कांकरी उपद्रव भड़काने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:पुलिस टीम जयपुर से गिरफ्तार कर डूंगरपुर लेकर आई,कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया
@HelloBanswara - Dungarpur -

डूंगरपुर

जिले में एक साल पहले भड़के कांकरी डूंगरी उपद्रव में भड़काऊ भाषण देने के मुख्य आरोपी और बिजली निगम के तकनीकी सहायक को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के भड़काऊ भाषण के बाद हाइवे पर जमकर तोड़फोड़, लूटपाट ओर पुलिसकर्मियों पर पथराव व आगजनी की घटना हुई थी। सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रहे सामान्य वर्ग के 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर पिछले साल 24- 25 सितंबर 2020 को नेशनल हाइवे 48 पर कांकरी डूंगरी उपद्रव हुआ था। उपद्रव के दौरान मुख्य आरोपी बिजली विभाग में कार्यरत तकनीकी सहायक बनवारीलाल मीणा पुत्र राम अवतार मीणा निवासी भारमल का पूरा सांथा थाना महुआ जिला दौसा ने भड़काऊ भाषण दिया था।

सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि उपद्रव के दौरान हाइवे पर जमकर तोड़फोड़, लुटपाट, आगजनी की घटना हुई थी। वहीं उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव करते हुए एसपी समेत पुलिस के कई वाहनों में आग लगा दी थी। इस मामले में बिछीवाड़ा थाने में केस दर्ज किया गया था और मामले की जांच सदर थानाधिकारी को सौंपी गई थी। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी बनवारीलाल मीणा की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम को जयपुर भेजा गया ओर पुलिस ने आरोपी बनवारीलाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस उसे डूंगरपुर लेकर पंहुची। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहा से न्यायालय ने उसे 23 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

शेयर करे

More news

Search
×