Home News Business

आगजनी-लूटपाट की वारदात का नेतृत्व कर्ता मुख्य आराेपी गिरफ्तार

Dungarpur
आगजनी-लूटपाट की वारदात का नेतृत्व कर्ता मुख्य आराेपी गिरफ्तार
@HelloBanswara - Dungarpur -

डूंगरपुर : सितंबर 2020 में 1167 सीटाें काे जनजाति वर्ग से भरने की मांग काे लेकर हाईवे व रणसागर के पास उपद्रव हुआ था। रणसागर के पास आगजनी, ताेड़फाेड व उपद्रव करने का मुख्य आराेपी समेत दाे लाेगाें काे दाेवड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाधिकारी बंशीलाल पटेल ने बताया कि उपद्रव की घटना काे लेकर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 3 पीडीपीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज है। पगारा फला अहारी निवासी जीवा पुत्र बाबुलाल परमार, गणेशलाल उर्फ बापूलाल पुत्र नारायणलाल परमार काे गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। इनके खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है। आराेपी जीवा शिक्षक भर्ती उपद्रव का मुख्य नेतृत्व कर्ता है। इसकाे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार जानकारी जुटा रही थी। इसके बाद मुखबिर तंत्र के जरिए आराेपी का पता लगा कर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि अब तक रणसागर मामले में 39 आराेपियाें की गिरफ्तारी हाे चुकी है। थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, माधव सिंह, भूपेंद्र सिंह, भंवर सिंह, माेहम्मद सलीम शामिल रहे।

शेयर करे

More news

Search
×