Home News Business

कार की खरीदी में 10 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

Banswara
कार की खरीदी में 10 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा|। 10 लाख कीमत की कार खरीदी में धोखाधड़ी करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। रातितलाई निवासी प्रतिभा पांडा की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके पास एक मारुति कार है। जिसे बेचने के लिए ब्रॉकर कालुभाट ने उसने संपर्क किया। बाद में सालिया निवासी लालसिंह परिहार नाम के व्यक्ति को 10 लाख 11 हजार में कार बेचने का सौदा तय हुआ। आरोप है कि लालसिंह ने कार की कीमत के बदले प्रार्थियां को दो चेक दिए और कार ले गया। लेकिन बाद में लालसिंह ने अधिवक्ता के जरिये नोटिस भेजा। जिसमें बताया कि वह कार के सौंदे के पेटे राशि नकद दे गए है और अब चेक वापस लौटा दे। प्रार्थियों ने राशि अदा नहीं करके मिलीभगत कर कार की खरीदी में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए वाहन वापस सुपुर्द कराने का आग्रह किया है। मोनाडूंगर चैक पोस्ट पर 10 किलो चांदी पकड़ी रोहनवाड़ी| विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में नकदी, शराब और सोने चांदी की तस्करी बढ़ गई है। जिले की पुलिस नाकाबंदी कर तस्करों को फ्कड़ रही है। बांसवाड़ा दाहोद नेशनल हाइवे के मोना्डूंगर चैक पोस्ट पर सोमवार को सललोपाट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से 10 किलो चांदी पकड़ी।

सललोपाट थानाधिकारी नागेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार को मोनाडूंगर चैक पोस्टर पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर की बस में पीछे की सीट पर बैठे के बैग की तलाशी ली तो उसमे चांदी के जेवर थे। युवक ने अपना नाम दर्शन उर्फ चमन पुत्र पूनमचंद पांचाल निवासी नेहरू मार्ग कुशलगढ़ बताया। युवक से चांदी कहां से लाने के बारे में पूछा तो संतोषप्रद जवान नहीं दे पाया। न ही उसके पास चांदी से संबंधित कोई दस्तावेज थे। पुलिस ने जजन किया तो 9 किलो 850 ग्राम चांदी के जेवर थे। पुलिस ने चांदी के जेवर के साथ युवक को हिरासत में ले लिया है। पकड़ी गई चांदी की कीमत 7 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है।

शेयर करे

More news

Search
×