Home News Business

ट्रेक्टर काे खुर्द-बुर्द करने का आराेप: काेटेक महिंद्रा बैंक के शाखा प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ केस

Banswara
ट्रेक्टर काे खुर्द-बुर्द करने का आराेप: काेटेक महिंद्रा बैंक के शाखा प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ केस
@HelloBanswara - Banswara -
कसारवाड़ी पुलिस ने काेटेक महिंद्रा बैंक के शाखा प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अाराेप है कि लाेन की दाे किस्तें बकाया हाेने पर प्रबंधक अाैर एजेंट अपने ट्रेक्टर चुराकर धोखाधड़ी कर उसे उसे खुर्द-बुर्द कर दिया है। कसारवाड़ी मस्का छाेटा निवासी ईश्वरलाल डामाेर पुत्र जावता डामाेर की अाेर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बांसवाड़ा काेटेक महिंद्रा बैंक शाखा से ट्रेक्टर खरीदने के लिए लाेन लिया था।

वह 2018 से लगातार इसकी किस्तें जमा कर रहे थे। सितंबर अाैर दिसंबर 2022 दाे माह की किस्त वह पारिवारिक स्थिति ठीक न हाेने के कारण जमा नहीं कर पाए। इसी वजह से 28 दिसंबर 2022 काे महेंद्रा बैंक बांसवाड़ा के प्रबंधक, कलिंजरा एजेंट हेमंत भट्ट व उदयपुर काेटेक महिंद्रा शाखा के एजेंट जितेंद्र समेत चार अज्ञात लाेगाें के साथ घर से ट्रेक्टर लेकर चले गए। आरोपियों ने छूटी हुई दाे माह कि किस्तें जमा कर ट्रेक्टर वापस ले जाने काे कहा।

वह जब दाे माह की किस्तें लेकर बैंक पहुंचे ताे बैंक मैनेजर ने कहा कि ट्रेक्टर काे बेच दिया है। वह एजेंट जितेंद्र से बात करें। अाराेपी जितेंद्र ने भी काेई संतोषजनक जवाब नहीं िदया। वह 2018 से अाराेपी एजेंट हेमंत भट्ट के माध्यम से िकस्ते जमा कर रहे थे। लाेन का हिसाब मांगने पर भी उन्हें कुछ नहीं बताया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शेयर करे

More news

Search
×