Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
चिड़ियावासा| सागड़ौद-घिवापाड़ा के बीच 4 बदमाशों ने एक युवक से मारपीट कर बाइक व मोबाइल लूट लिया। कुशलगढ़ क्षेत्र के मोर पटेलिया निवासी पीड़ित नारायण लाल पुत्र कहरू खड़िया ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह 5 अगस्त को सुरवानिया में सत्संग में गया था। वहां से लौट रहा था कि सागड़ौद -घिवापाड़ा के बीच 4 बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट की। इस दौरान बदमाशों ने उससे मोबाइल और बाइक छीन ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।