Home News Business

युवक को पीटकर मोबाइल और बाइक लूट ले गए

Banswara
युवक को पीटकर मोबाइल और बाइक लूट ले गए
@HelloBanswara - Banswara -
चिड़ियावासा| सागड़ौद-घिवापाड़ा के बीच 4 बदमाशों ने एक युवक से मारपीट कर बाइक व मोबाइल लूट लिया। कुशलगढ़ क्षेत्र के मोर पटेलिया निवासी पीड़ित नारायण लाल पुत्र कहरू खड़िया ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह 5 अगस्त को सुरवानिया में सत्संग में गया था। वहां से लौट रहा था कि सागड़ौद -घिवापाड़ा के बीच 4 बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट की। इस दौरान बदमाशों ने उससे मोबाइल और बाइक छीन ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शेयर करे

More news

Search
×