Home News Business

अब कम स्टाफ वाले काॅलेजाें में गेस्ट फैकल्टी की हाेगी नियुक्ति

Banswara
अब कम स्टाफ वाले काॅलेजाें में गेस्ट फैकल्टी की हाेगी नियुक्ति
@HelloBanswara - Banswara -

निजी अभ्यर्थियाें की न्यूनतम आयु 21 साल हाेगी


ऐसे राजकीय काॅलेज जिनकी घाेषणा 2019, 2020 और 2021 में की गई है। इन काॅलेजाें में विषय विशेष के स्वीकृत पदाें में से 60 प्रतिशत पद रिक्त हाेने पर उन काॅलेजाें में गैस्ट फैकल्टी की नियुक्ति कर पढ़ाई कराई जाएगी। इस संबंध में आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह व्यवस्था नाेडल काॅलेजाें द्वारा की जाएगी। सहायक आचार्य के पद के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक याेग्यता धारी निजी अभ्यर्थियाें/ महाविद्यालय शिक्षा सेवा नियमाें के तहत सेवानिवृत शैक्षणिक अधिकारी काे ही गेस्ट फैकल्टी के रुप में लगाया जा सकेगा। निजी अभ्यर्थियाें के संबंध में न्यूनतम आयु सीमा 21 साल हाेगी। स्थानांतरण, नवीन नियुक्ति द्वारा रिक्त पद भरे जाने पर गेस्ट फैकल्टी की व्यवस्था स्वत: ही समाप्त हाे जाएगी। किसी विषय में एक से अधिक शिक्षक हाेने पर आमंत्रित शिक्षकाें काे उनकी बनाई गई वरियता सूची में सबसे नीचे स्थान वाले शिक्षक काे सबसे पहले मुक्त किया जाएगा। गेस्ट फैकल्टी के शिक्षक केवल कालांश के आधार पर पढ़ाई कराएंगे। इन्हें काेई प्रशासनिक कार्य नहीं साैंपा जाना है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×