Home News Business

शहर में 20 से ज्यादा भवन जर्जर

Banswara
शहर में 20 से ज्यादा भवन जर्जर
@HelloBanswara - Banswara -

राजतालाब क्षेत्र में भी दो महीने पहले जर्जर मकान का छज्जा गिर गया। उसी दौरान वहां से निकल रहे बाराती भी इसकी चपेट में आने से घायल हो गए थे। शहर में 20 से ज्यादा ऐसी इमारतें हैं जो 100 साल से भी पुरानी हो चुकी हैं। ये पुराने जर्जर हो चुके भवन कभी भी गिर सकते हैं, लेकिन लंबे समय से नगर परिषद इन्हें मरम्मत करवाने, ढहाने की कार्रवाई तो दूर एहतियात के तौर पर सुरक्षा पट्टी भी नहीं लगवा रही। ऐसा ही हाल शहर के धोबीवाड़ा स्थित कोऑपरेटिव बैंक का भवन है। जो 90 साल पहले बना था। यह किराए पर है। इसके अलावा महालक्ष्मी चौक में 3, आजाद चौक में 3, नागरवाड़ा में 3 भवन जर्जर हाल हैं। इसके अलावा पैलेस रोड में आयकर विभाग का जर्जर भवन, डेगली माता में लायंस बिल्डिंग जर्जर हाल है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×