Home News Business

सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई:कल से पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए लीटर सस्ता मिलेगा, पिछले साल नवंबर में भी हुई थी कटौती

National
सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई:कल से पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए लीटर सस्ता मिलेगा, पिछले साल नवंबर में भी हुई थी कटौती
@HelloBanswara - National -



केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी है। नए रेट आज रात 12 बजे से लागू होंगे। पिछले दिनों PM मोदी ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्यों को एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी।

कितना कम हुआ वैट?
अभी सरकार पेट्रोल पर 27.90 और डीजल पर 21.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी के रूप में वसूलती है। इस कटौती के बाद पेट्रोल पर 19.90 और डीजल पर 15.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी रह जाएगी। इसे पूरे देश में पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए लीटर तक सस्ता हो जाएगा।

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स का गणित


पेट्रोल/लीटर (रु.)डीजल/लीटर (रु.)
बेस प्राइस56.3557.94
भाड़ा0.200.22
एक्साइज ड्यूटी27.9021.80
डीलर कमीशन3.852.69
वैट17.1314.12
कुल कीमत105.4196.67

पिछले साल भी घटाई थी एक्साइज ड्यूटी
इससे पहले पिछले साल 3 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। सरकारी सूत्रों के अनुसार, तब विपक्ष शासित राज्यों ने वैट नहीं घटाया। महाराष्ट्र, प बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और झारखंड ने वैट से 11,945 करोड़ रुपए कमाए।



By Daineek Bhaskar

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×