Home News Business

घाटोल के बिजौर में ग्राम पंचायत भवन से शाम को तिरंगा उतारना भूले, नोटिस जारी

Banswara
घाटोल के बिजौर में ग्राम पंचायत भवन से शाम को तिरंगा उतारना भूले, नोटिस जारी
@HelloBanswara - Banswara -

एसडीएम 24 घंटे में कारण नहीं बताया तो कार्रवाई होगी

घाटोल | घाटोल पंचायत समिति की बिजौर ग्राम पंचायत में मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रध्वज को सूर्यास्त से पूर्व ही उतारना था, लेकिन सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी की गैर जिम्मेदारी के चलते ध्वज को उतारना भूल गए और तिरंगा रातभर फहराता रहा। बुधवार को सुबह लोगों की नजर पड़ी तो गांव में चर्चा का विषय बन गया। ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार को सुबह 10 बजे के करीब राष्ट्र ध्वज को उतारा। नियमानुसार सूर्यास्त के पूर्व ध्वज को उतारना चाहिए था। जिसका परिणाम यह रहा कि राष्ट्रीय ध्वज सूर्यास्त के बाद भी उतारा नहीं गया। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते रातभर राष्ट्रीय ध्वज फहराता रहा। घटना को लेकर एसडीएम विजयेश कुमार पंड्या ने ग्राम पंचायत बिजौर के ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी कर भारतीय झंडा संहिता 2002 तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के अंतर्विष्ट नियमों के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश देते हुए 24 घंटे के भीतर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अन्यथा संबंधित ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

शेयर करे

More news

Search
×