Home News Business

आज थमेगा प्रचार, कल रवाना हाेंगे मतदान दल

Banswara
आज थमेगा प्रचार, कल रवाना हाेंगे मतदान दल
@HelloBanswara - Banswara -

स्थानीय निकाय विभाग के लिए जिले में 16 नवंबर काे हाेने वाले मतदान से पूर्व गुरुवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोरगुल थम जाएगा। इस समय के बाद प्रत्याशी रैली, लाऊड स्पीकर का उपयाेग, सार्वजनिक सभाएं नहीं कर सकेंगे। वे बिना शाेर गुल के घर-घर जा कर जनसंपर्क कर सकेंगे। वहीं निर्वाचन विभाग ने भी अपनी तैयारियों काे अंतिम रूप दे दिया है। नगर परिषद, बांसवाड़ा के 60 वार्डाें एवं नगरपालिका परतापुर-गढ़ी के 25 वार्डाें में हाेने वाले मतदान के लिए दलाें की रवानगी, वापसी, ईवीएम मशीनें भिजवाने व मतदान के पश्चात पुन: संग्रहण संबंधी सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। नगरपालिका परतापुर, गढ़ी के लिए मतदान दलाें की रवानगी 15 नवंबर काे अंतिम प्रशिक्षण के बाद सुबह साढ़े अाठ बजे तथा नगर परिषद बांसवाड़ा के लिए मतदान दलाें की रवानगी इसी दिन सुबह साढ़े ग्यारह बजे हाेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने बताया कि मतदान दलाेंं के पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण के उपरांत समस्त सामग्री एकत्रित करने के बाद वाहन आवंटन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके तत्काल बाद वे अपने दल के साथ उसी वाहन से निर्धारित रूट से गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे। अब वे अपना िनजी सामान लेने के लिए चुनाव रवानगी स्थल नहीं छाेड़ पाएंगे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×