नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप:पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई रिर्पोट, आरोपी नामजद, पत्नी बनाने के मकसद से किया अपहरण
घाटोल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से अपहरण का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता के पिता ने थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराई है। पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिर्पोट में प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी ने हाल ही में 12 की परीक्षा दी है। वो नाबालिग है। घटना 20 अप्रैल की है। बेटी अपने जीजा के साथ सामाजिक कार्यक्रम नोतरे में गई थी। लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी बेटी घर नहीं लौटी।उसकी काफी जगह तलाश की फिर भी उसका कोई पता नहीं चला। कुछ दिन बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखा तो उसमे सदर थाना क्षेत्र के सुभाष के साथ फोटो था। पीड़िता के पिता ने बताया कि सुभाष पत्नी बनाने के मकसद से उसका अपहरण कर के गया है और उसके साथ गलत काम कर रहा है। प्रार्थी ने बेटी को आरोपी से छुड़ाने की मांग की है।