Home News Business

Gaiman bridge Maharana Pratap setu

Gaiman bridge Maharana Pratap setu
@HelloBanswara - -

बांसवाड़ा शहर से 16 किमी की दूर दानपुर-रतलाम मुख्य मार्ग पर स्थित माही नदी पर बनाया गया गेमन पुल पर वाहन और नदी का पानी साथ-साथ चलते  हैं। माहीडैम के लबालब हो जाने के बाद पानी सवा किमी लंबे पुल के करीब पहुंच जाता है । s

राजस्थान को बांसवाड़ा गेमन पुल के जरिए मप्र से जोड़ने का यही रास्ता है जो रतलाम उज्जैन इंदौर और भोपाल जाता है। इसे 1984 से पहले गेमन इंडिया लिमिटेड द्वारा बनाया गया था। इसके चलते प्रचलन में इसे गेमन पुल ही कहा जाने लगा। वैसे इस पुल का नाम महाराणा प्रताप सेतू है। माही डैम बनने के बाद इस पुल का निर्माण किया गया था। करीब 7 साल तक इसका निर्माण होने के बाद इसे आम लोगों के लिए खोला गया|

पुल के पास स्थानीय लोगो के लिए खेती के साथ मत्यपालन के काम से आजीविका यंहा की जाती है| उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माहीडेम के इस बेक वाटर गेमन पुल पर पिकनिक स्पॉट का आनंद भी लिया जाता है.

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More Tourism

Search
×
;