Home News Business

जीजीटीयू में योग, वैदिक व ज्योतिष की डिग्री

Banswara
जीजीटीयू में योग, वैदिक व ज्योतिष की डिग्री
@HelloBanswara - Banswara -

जीजीटीयू राज्य में संभवतः ऐसा पहला विश्वविद्यालय बनने जा रहा है, जो वर्तमान में जारी शिक्षा पद्धति के साथ-साथ परंपरागत भारतीय ज्ञान और विज्ञान की समृद्ध परम्पराओं का भी विधिवत अध्ययन कराएगा। जीजीटीयू में आगामी सत्र से योग, वैदिक शिक्षा और ज्योतिष में स्नातकोत्तर कक्षाओं व वेद में स्नातक शास्त्री पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश जून से होंगे। अभ्यर्थी 1 से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। वेद विद्यापीठ के निदेशक डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि सत्र 2022-23 से जीजीटीयू के वेद विद्यापीठ द्वारा तीन स्नातकोत्तर विषय योग, वैदिक शिक्षा और ज्योतिष व शास्त्री स्नातक में नियमित पढ़ाई के लिए विधिवत प्रवेश विज्ञप्ति जारी कर दी है। तीनों विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम दो वर्षीय और शास्त्री स्नातक पाठ्यक्रम तीन साल का होगा। स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक शास्त्री में बीए ऑनर्स को प्राथमिकता, शास्त्री पाठ्यक्रम में बारहवीं पास रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी जीजीटीयू की साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। प्रवेश प्रक्रिया 1 जून से प्रारंभ होगी, 15 जून अंतिम तारीख है।


गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन मांगे, हेल्प डेस्क भी बनाई
जीजीटीयू के अकादमिक अनुभाग के प्रभारी डॉ. महेंद्र प्रसाद ने बताया कि वेद विद्यापीठ द्वारा शुरू किए जा रहे तीन विषयों में पीजी और वेद में स्नातक शास्त्री कक्षाओं में पढ़ाने के लिए पात्र योग्य अभ्यर्थियों से गेस्ट फैकल्टी योजना के तहत आवेदन मांगे हैं। सभी पदों के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में पीजी, न्यूनतम 55 प्रतिशत है। इच्छुक आवेदक जीजीटीयू की अधिकारिक साइट से आवेदन पत्र डाउलोड कर सकते हैं। सभी अनिवार्य दस्तावेजों के साथ यूनिवर्सिटी की अकादमिक शाखा में कार्यालय समय में जमा कर सकते हैं। चयनित पात्र फैकल्टी को नियमानुसार मानदेय दिया जाएगा। अकादमिक शाखा ने ज्यादा जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाई है। कार्यालय समय में कीर्तिश चौबीसा, 6376228729 और विनय भट्ट 6376854562 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×