Home News Business

एटीएम कार्ड पिन नंबर और ओटीपी लेकर तीन बार में निकाले 9 हजार

Banswara
एटीएम कार्ड पिन नंबर और ओटीपी लेकर तीन बार में निकाले 9 हजार
@HelloBanswara - Banswara -

छोटी सरवन के कटुम्बी के युवक के साथ ऑनलाइन ठगी

मजदूरी कर लाए 12 हजार रुपए बैंक में कराए थे जमा
छोटी सरवन क्षेत्र के कटुंबी के एक युवक के साथ बैंक खाते के एटीएम कार्ड का पिन नंबर और उसका ओटीपी मांगकर बैंक खाते से राशि निकालने की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। कटुंबी निवासी वीरेंद्र मईड़ा ने दानपुर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को दोपहर 12.42 बजे उसके मोबाइल पर 7319434231 नंबर से तीन बार फोन आया। दो बार उसने फोन रिसीव नहीं किया। तीसरी बार रिसीव करने पर फोन करने वाले युवक ने कहा कि उसका बैंक का एटीएम बंद हो रहा है। उसे चालू रखने के लिए उसका एटीएम न मांगा। एटीएम कार्ड बंद हो जाने के डर से उसने एटीएम का पिन नंबर बता दिया। इसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर आई ओटीपी मांगी। जिस पर मोबाइल में आया ओटीपी नंबर 576137 भी उक्त फोन करने वाले व्यक्ति को भेज दिया। इसके कुछ समय बाद ही उसके बैंक खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन करते हुए 2 हजार, 2 हजार 500 और अंत में 5 हजार रुपए निकाले जाने के मैसेज आए। युवक को इसकी जानकारी काफी समय के बाद हुई तो उसने तत्काल दानपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पीड़ित युवक वीरेंद्र ने बताया कि वो केवल पांचवी तक पढ़ा लिखा है। उसने मजदूरी कर थोड़े थोड़े कर बैंक में 12 हजार रुपए इकट्ठा किये थे। उसका बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कटुम्बी का खाता है।

शेयर करे

More news

Search
×