Home News Business

खेत में महुए बिन रही वृद्धा पर वन्यजीव ने किया हमला, मौत

Banswara
खेत में महुए बिन रही वृद्धा पर वन्यजीव ने किया हमला, मौत
@HelloBanswara - Banswara -

लोहारिया के अखेपानजी का गड़ा गांव में अज्ञात वन्यजीव के हमले में 70 वर्षीय वृद्धा लीला देवी की मौत हो गई। घटनास्थल के नजदीक ही बलाप व लोहारिया वनक्षेत्र है। लीला देवी सुबह खेत पर महुए बिन रही थी, तभी अचानक वन्यजीव ने हमला कर दिया। कुछ देर के बाद गांव का ही रहने वाला लक्ष्मण अपनी बकरियां चराते हुए पहुंचा तो उसने लीला देवी को लहूलुहान हाल में देखा। लक्ष्मण ने आवाज लगाकर पास ही खेतों में का कर रहे ग्रामीणों को बुलाया। थोड़ी ही देर में लोहारिया पुलिस भी मौके पर पहुंची।

हमलावर वन्यजीव कौनसा था, यह साफ नहीं हो पाया। ग्रामीणों को संदेह है कि हमला पैंथर या जरख में से किसी ने किया है। मृतक लीला देवी की एक हाथ में मुट्ठी में घास थी। जिससे आशंका है कि हमले के दौरान लीलादेवी और वन्यजीव के बीच संघर्ष हुआ होगा। घटना के नजदीक दलदली जमीन में किसी वन्यजीव के पैरों के निशान दिखाई दिए हैं। वन्य जीव विशेषज्ञ दीपक द्विवेदी व सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वन अधिकारी बहादुर सिंह ने पग मार्ग जरख या किसी लोमड़ी के होने की संभावना जताई है। हालांकि मौके पर पहुंचे वनपाल सज्जन सिंह ने महिला के गले में हमले के निशान देखकर पैंथर के हमला करने का संदेह जताया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पिंजरा लगाकर वन्यजीव को पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीण हरीश यादव ने बताया कि 2 दिन पहले गांव के ही डूंगर नाम के व्यक्ति के घर के बाहर रात के समय गाय के बछड़े को पैंथर उठा कर ले गया था। इसके अलावा जंगल से खेतों में आई 3 नील गाय का भी पैंथर ने शिकार किया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×