Home News Business

युवाओं से ज्यादा बुजुर्गों में मतदान का जोश, 35 से 59 साल के वोटरों ने 80.92% मतदान किया

Banswara
युवाओं से ज्यादा बुजुर्गों में मतदान का जोश, 35 से 59 साल के वोटरों ने 80.92% मतदान किया
@HelloBanswara - Banswara -

27 नवंबर को जिला पंचायत के दूसरे चरण के मतदान में युवाओं से ज्यादा बुजुर्गों का वोट प्रतिशत ज्यादा रहा है। जहां पहले चरण में पहली बार वोट करने वालों का जोश ज्यादा था तो इस बार युवाओं पर बुजुर्ग मतदाताओं को जोश ज्यादा रहा है।

गांगड़तलाई में 96.31% ने पहली बार की वोटिंग

तीनों पंचायत समिति आनंदपुरी, बागीदौरा और गांगड़तलाई में कुल मिलाकर देखा जाए तो 35 से 60 वर्ष के उम्र की मतदाताओं का 80.92 सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत रहा, वहीं 60 से ज्यादा उम्र वाले मतदाताओं का 79.93 वोट प्रतिशत देखने को मिला है। वहीं गांगड़तलाई पंचायत समिति में युवाओं का वोट प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा है। जहां पहली बार मतदान करने वालों 18 से 20 वर्ष के मतदाताओं का कुल 96.31 प्रतिशत रहा है। जिसमें पुरुषों का 98.29 और महिलाओं का 95.02 प्रतिशत रहा। सबसे ज्यादा उम्र के मतदाताओं का वोट प्रतिशत में आनंदपुरी पंचायत समिति में 60 से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को वोट प्रतिशत 80.62 रहा है, जबकि बागीदौरा का 80.60 प्रतिशत मतदान रहा है। महिलाओं में 35 से 60 वर्ष की महिला मतदाताओं में गांगड़तलाई में 82.99 प्रतिशत, आनंदपुरी में 82.27 और बागीदौरा में 79 प्रतिशत रहा है जो पुरुषों के मुकाबले इस पंचायत में सबसे ज्यादा रहा है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×