Home News Business

लाॅकडाउन में 12 बीघा में उगा दी सब्जियां

Banswara
लाॅकडाउन में 12 बीघा में उगा दी सब्जियां
@HelloBanswara - Banswara -

आपदा में अवसर ढूंढा : 

कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन में जहां बहुत से लोग निराशा से घिर गए, वहीं कुछ ऐसे भी हिम्मतवाले लोग हैं, जिन्होंने इस आपदा को अवसर में बदलकर मिसाल पेश की है।


ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बागीदौरा तहसील के नागावाड़ा के किसान लालेंग पुत्र वालेंग पटेल ने। इस किसान परिवार ने अप्रैल में लगे लॉकडाउन में खाली पड़ी खेती की 12 बीघा जमीन में सब्जियां उगा दी ताकि आने वाले दिनों में इन्हें बेचकर आय हो सके। लालेंग ने रबी की फसल गेहूं की कटाई होते ही करेला, लोकी, मिर्ची, टमाटर आदि सब्जियों के बीज बो दिए। साथ ही ड्रीप सिस्टम के लिए सरकारी सहायता लेकर परंपरागत सोयाबीन की फसल छोड़कर नकदी फसल सब्जियां उगा ली। लालेंग ने बताया कि परिवार वालों की मदद से खेत में अच्छी किस्म के बीज बोए और जैविक खाद का ही उपयोग कर सब्जियां उगाई। आसपास खरपतवार नहीं उगे इसलिए सब्जियों पर मल्चिंग लगा दिया है। फव्वारा सिस्टम से प्रत्येक पौधे तक पानी पहुंचेगा, जिससे पानी की भी बचत होगी और खरपतवार नहीं होगी। लालेंग ने बताया कि गेहूं की फसल कटने के बाद खेत खाली पड़े थे। फिर कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया। ऐसे में परिवार वालों के साथ खेतों में काम करना शुरू कर दिया। एक माह तक रोज परिवार के 14 सदस्यों ने काम किया। उसके बाद 5 बीघ में तुरैई, 2 बीघा में टमाटर, 2 बीघा में मिर्ची, 3 बीघा में बैंगन के बीज बाेए। खेत के अंदर बांस की लकड़ी से रस्सियां बांधकर जाली लगाएंगे। कुछ दिन में सब्जी तैयार हो जाएगी, जिससे लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×